फेमस इस टीवी एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, इंस्टा पर लिखीं- ‘दुआओं में याद रखना’

फेमस इस टीवी एक्ट्रेस को हुआ कोरोना, इंस्टा पर लिखीं- 'दुआओं में याद रखना'

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 05:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

नई दिल्ली। देश में तेजी से कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ रहा है। वहीं दूसरी ओर अब राजनेताओं के अलावा मनोरंजन जगत के बड़ी हस्तियां भी संक्रमित हो रहे हैं। फेमस टीवी एक्ट्रेस ऋचा भद्रा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। कोरोना रिपोर्ट की पुष्टि होने पर उन्होंने इंस्टा पर पोस्ट कर इसकी जानकारी अपने फैंस को दी।

Read More News: केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया खुद को क्वारंटीन, गृहमंत्री अमित शाह से की थी मुलाकात

अपने पोस्ट में लिखीं- उनका COVID-19 का टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है और बीएमसी को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। उनमें अभी कोरोना के हल्के लक्षण हैं। ऋचा ने उन सभी लोगों को कोरोना टेस्टिंग के लिए भी सलाह दी है, जो पिछले कुछ दिनों में उनसे मिले हैं और ये भी कहा है कि उन्हें सभी अपनी दुआओं में याद रखिएगा। बता दें, ऋचा भद्रा टीवी सीरियल ‘खिचड़ी’ में चक्की के किरदार से घर-घर अपनी पहचान बना चुकी हैं।

Read More News: रिया चक्रवर्ती तो बली का बकरा है, असली अपराधी कर रहे चारा की तरह इस्तेमाल, बॉलीवुड एक्टर ने सुशांत केस की CBI जांच के लिए दवाब बनाने की अपील

उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 18 लाख के पार पहुंच गई है, जिसमें से 11 लाख से ऊपर लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं, जबकि 38 हजार से ज्यादा लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी है।

Read More News: वेब सीरीज के नाम पर पोर्न फिल्म, युवतियां बोलीं- रसूखदारों के फार्महाउस में होती थी शूटिंग, दो आरोपी गिरफ्तार