‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के इस फेमस एक्टर को हुआ कोरोना, बोले- सावधानी बरतने के बावजूद संक्रमित हुआ

टीवी के पॉपुलर सिटकॉम 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के बाघा उर्फ तन्मय वेकारिया ने पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 07:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

नई दिल्ली। देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण एक के बाद एक टीवी इंडस्ट्री के सितारे अपने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को दे रहे हैं। हाल ही में टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के बाघा उर्फ तन्मय वेकारिया ने पोस्ट के जरिए फैन्स को बताया कि वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

read more: 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव, न कोई रोड शो न कोई रैली, नतीजों के बाद विजय जुलूस पर भी रोक.. आचार संहिता लागू

तन्मय ने लिखा, “सभी को हेलो, सभी सावधानियां बरतने के बावजूद मैं कोविड-19 पॉजिविट आ गया हूं। पिछले दो या तीन दिन में जो भी लोग मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, उनसे गुजारिश है कि वे अपना टेस्ट करा लें, जिससे वह खुद और अपने चाहने वालों को इस वायरस से बचा सकें। ध्यान रखिए और घर पर सुरक्षित रहिए। बाहर जाने से बचिए। बहुत जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलिएगा”

read more: लोक सेवा आयोग में निकली 500 से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे युवा ही कर सकेंगे आवेदन, देखिए पूरी डिटेल

शो में तन्मय वेकारिया, बाघा ब्वॉय की भूमिका निभाते नजर आते हैं, इन्होंने घर-घर में अपनी एक खास और अलग पहचान बनाई है। पिछले एक दशक से एक्टर अपने फैन्स का मनोरंजन करते नजर आ रहे हैं। जेठालाल संग बाघा की नटखट नोकझोंक फैन्स को बेहद पसंद आती है, जैसे ही तन्मय ने अपना हेल्थ अपडेट फैन्स संग शेयर किया, वह उनके जल्द ठीक होने की कामना करने लगे।