मुंबईः Amitabh Bachchan in KBC मशहूर क्वीज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में क्वीज गेम खेलना हर किसी का सपना होता है। इस शो में कई विद्वान लोग आते है और करोड़ों रुपए जीत कर वापस जाते है। कई बार प्रतिभागी सवालों से उलझते नजर आते है। पहले सवाल का ही कई लोग जवाब नहीं दे पाते है। ऐसे की इसके एक सीजन में नूपुर नाम की कंटेस्टेंट आई थीं जो महज 10 हजार रुपये के सवाल पर ही अटक गईं। इसके बाद सोशल मीडिया में वह ट्रोल हो गई थी। सोशल मीडिया में अभी उनके वीडियो वायरल होते रहते है।
Amitabh Bachchan in KBC दरअसल, केबीसी के होस्ट अभिनेता अमिताभ बच्चन उनसे 10 हजार रुपये के लिए एक सवाल पूछते है, जिसमें वह अटक जाती है। सवाल था इनमें से कौन सा एक वेब ब्राउजर नहीं है। नूपुर को चार विकल्प दिए गए थे- a. फायरफॉक्स, b. ओपेरा, c. फेसबुक, d. क्रोम। इसके बाद नूपुर इस सवाल के लिए ऑडियंस पोल लाइफलाइन ली जिसके बाद उन्हें पता चला कि लगभग हर आदमी ये बात जानता है कि फेसबुक कोई वेब ब्राउजर नहीं बल्कि एक सोशल नेटवर्किंग साइट है। ऑडियंस पोल से जवाब मिलने के बाद वह सही उत्तर दिया और 10 हजार रुपए जीत गई।
read more : बार-बार ससुराल आने से नाराज साले ने जीजा को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पहले और आसान से सवाल का जवाब नहीं दे पाने के बाद वह जमकर ट्रोल हुई। सोशल मीडिया में केबीसी के फैन्स उसे डंब यानि बेवकूफ कंटेस्टेंट टैग भी दे दिया। इसके साथ ही उनके तमाम तरह के मींस वायरल किए गए।