Chandbardai : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद करीब साढ़े तीन साल बाद इंडस्ट्री में वापसी करने जा रहे हैं। लंबे समय से उनके फैंस को उनकी फिल्मों को लेकर इंतजार था। अब उनके फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। सोनू सूद जल्द बॉलीवु़ड फिल्म में वापसी कर रहे हैं।
read more : JNU में महिला का यौन उत्पीड़न, गंदे तरीके से छुआ और पीछे से जबरन पकड़ा
अब साढ़े तीन साल बाद यह हिंदी फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से वापसी कर रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आने वाले हैं। सोनू सूद इसमें चंद बरदाई की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का ट्रेलर कबका रिलीज हो चुका है। फैन्स के बीच यह फिल्म चर्चा में भी बनी हुई है।
Chandbardai हाल ही में सोनू सूद ने साउथ वर्सेस हिंदी फिल्मों को लेकर कहा कि आखिर वह क्यों बैक-टू-बैक साउथ की फिल्में कर रहे थे और हिंदी फिल्म नहीं। सोनू सूद ने कहा, “मैं हमेशा से ही अपनी फिल्म की स्क्रिप्ट्स को लेकर काफी चूजी रहा हूं, फिर वह चाहे तमिल फिल्म हो या फिर तेलुगू या हिंदी फिल्म। साउथ ने ही मुझे खराब हिंदी फिल्म करने से बचाया है, क्योंकि आपकी लाइफ में एक फेज वह आ जाता है, जब आप बड़े पर्दे पर केवल दिखने के लिए फिल्में करने लगते हैं। साउथ की फिल्मों ने मुझे इस सोच से बचाया है।” बता दें कि उनकी आखिरी बॉलीवुड फिल्म इनकी ‘सिंबा’ थी।
चंदबरदाई भारत के आखिरी हिन्दू सम्राट पृथ्वीराज चौहान के मित्र, सखा तथा राजकवि और हिन्दी के आदि महाकवि भी थे। चंदबरदाई को हिन्दी का पहला कवि और उनकी रचना पृथ्वीराज रासो को हिन्दी की पहली रचना होने का सम्मान प्राप्त है।चंदवरदाई का प्रसिद्ध ग्रंथ “पृथ्वीराजरासो” है। इसकी भाषा को भाषा-शास्त्रियों ने पिंगल कहा है, जो राजस्थान में ब्रजभाषा का समानार्थक शब्द है। इसलिए चंदवरदाई को ब्रजभाषा हिन्दी का प्रथम महाकवि माना जाता है।‘रासो’ की रचना महाराज पृथ्वीराज के युद्ध-वर्णन के लिए की गई है। उसमें उनके वीरतापूर्ण युद्धों और प्रेम-प्रसंगों का वर्णन किया गया है।