इस कॉमेडियन एक्ट्रेस ने ‘ब्रा’ से ‘मास्क’ बनाकर दिखाया, जमकर वायरल हो रहा वीडियो…देखिए

इस कॉमेडियन एक्ट्रेस ने 'ब्रा' से 'मास्क' बनाकर दिखाया, जमकर वायरल हो रहा वीडियो...देखिए

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 06:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नई दिल्ली। कॉमेडियन चेल्सी हैंडलर ने अपनी ब्रा को मास्क का रूप दे दिया है, अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए चेल्सी ने अपने फॉलोवर्स से कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान क्रिएटिव होने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो में एक ब्रा से कैसे मास्क बनाया जा सकता है, यह भी कर के बताया।

ये भी पढ़ें: ‘Masakali 2.0’ के रिक्रिएशन पर ए आर रहमान ने जताई नाराजगी, ट्विटर प…

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, “शॉर्ट सप्लाई के बीच बना मास्क, हमें अब मामला अपने हाथों में लेना होगा, पुरुषों को भी।” वीडियो में चेल्सी एक ब्रा से मास्क बनाती हुई दिखाई दे रही हैं।

ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में अर्जुन रामपाल ने ऐसे मनाया गर्लफ्रेंड का बर्थडे, तस्वीर…

चेल्सी के इस आइडिया ने मारिया श्रीवर को काफी प्रभावित किया, मारिया ने कमेंट किया, “मैं आपको ऐसे बाहर जाने की चुनौती देती हूं, शायद आप ऐसा कर भी लेंगी।”

ये भी पढ़ें: ‘भोर भये पनघट पे’ सॉन्ग पर सारा की शानदार परफॉर्मेंस.. वीडियो वायरल