This actor's tears after Shamshera flopped

शमशेरा के फ्लॉप होने पर इस एक्टर के छलके आंसू, पोस्ट शेयर कर बयां किया दुख, कहा – लोग बिना देखे ही….

शमशेरा के फ्लॉप होने पर इस एक्टर के छलके आंसू, पोस्ट शेयर कर बयां किया दुख, कहा - लोग बिना देखे ही This actor's tears after Shamshera flopped

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 10:11 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 10:11 pm IST

Shamshera flopped : मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा 22 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे क्योंकि उनके फेवरेट रणबीर कपूर लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे थे। हालांकि ये फिल्म फैंस की उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतर पाई और फ्लॉप साबित हुई। फिल्म को फैंस की ओर से मिल रहे ऐसे रिएक्शन के बाद अब शमशेरा के विलेन एक्टर संजय दत्त ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more: बड़ी खबर! एक ही झटके में चली गई 16 लोगों की जान, यहां हुआ भीषण बस हादसा 

संजय दत्त ने इस पोस्ट को शेयर कर फिल्म के फ्लॉप होने पर अपना दर्द बयान किया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर संजय दत्त ने लिखा कि, ‘फिल्म बनाना एक जुनून का काम होता है। शमशेरा खूब पसीने और आंसुओं से बनी फिल्म है। यह एक सपना था जिसे हम पर्दे पर लेकर आए।

Sanjay Dutt shared the post on Instagram

Sanjay Dutt shared the post on Instagram

Shamshera flopped : फिल्में मनोरंजन के लिए बनाई जाती हैं। उसे देर-सवेर दर्शकों मिल ही जाते हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘शमशेरा को नफरत का सामना करना पड़ रहा है। कुछ लोग बिना देखे ही फिल्म का विरोध कर रहे हैं। यह काफी भयानक है कि लोग मेहनत का सम्मान नहीं करते हैं।’

Read more: Koffee With Karan season 7 : मशहूर एक्टर ने किया सेक्स लाइफ पर शॉकिंग खुलासे, कहा – मेकअप से छिपाया था… 

इस नोट में आगे शमशेरा के डायरेक्टर करण मल्होत्रा की तारीफ करते हुए संजय दत्त ने लिखा कि, ‘चार दशक के अपने लंबे करियर में मैंने जिन बेहतरीन निर्देशकों के साथ काम किया है, करण उनमें से एक हैं। उनके पास ऐसे किरदार देने की क्षमता है जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रख सके।

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers