Varun Dhawan Video Viral: वरुण धवन बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने अपनी कई फिल्मों में रोमांटिक किरदार किए हैं। इसी बीच वरुण धवन की एक पुरानी फिल्म का बीटीएस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक्टर डायरेक्टर के कट बोलने के बावजूद एक्ट्रेस से कोजी होते नजर आए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद वरुण को जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
आपको बता दें कि साल 2014 में एक्टर की फिल्म ‘मैं तेरा हीरो’ रिलीज हुई थी। इस फिल्म में वरुण धवन ने इलियाना डिक्रूज और नरगिस फाखरी संग काम किया था। वहीं अब, मैं तेरा हीरो के सेट से वरुण धवन और नरगिस फाखरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो में देखा जा सकता है कि वरुण धवन, नरगिस से रोमांस कर रहे हैं, जिसमें डायरेक्टर के बार-बार कट चिल्लाने के बाद भी वरुण एक इंटीमेट सीन करना जारी रखते हैं और अपने किरदार में बने रहते हैं। इसके बाद एक्ट्रेस खिलखिलाती हुई नजर आती है और क्रू मेंबर्स भी हंसते हैं।
This Creep #VarunDhawan always crosses boundaries with Actresses.
Director said CUT and he is still going oneww pic.twitter.com/uHR8n4YuGV — Asad (@KattarAaryan) January 12, 2025
वीडियो वायरल होने के बाद अब नेटिजंस भी वरुण धवन को ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा, “ठरक, ठरकी, ठरकुला।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “ओवरएक्टिंग की दुकान प्लस बेशर्म,” एक और ने लिखा, “ इसको निकालो बॉलीवुड से अब बहुत नाम खराब कर दिया है।” एक अन्य ने लिखा- “इसे बॉलीवुड से बैन कर देने चाहिए।”
हाल ही में एक इंटरव्यू में, नरगिस फाखरी ने खुलासा किया कि वरुण उनके ‘फेवरेट को-स्टार’ हैं और उन्होंने वरूण के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में भी बताया था। नरगिस ने कहा था कि मुझे सेट पर वरुण धवन के साथ काम करके सबसे ज्यादा मजा आया। वह वास्तव में एनर्जी और पॉजिटिविटी से भरे हुए हैं और वह मजाकिया है।
वरुण धवन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से हुई थी, जिसमें उनके काम की काफी प्रशंसा हुई थी। एक्टर की लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘बेबी जॉन’ है। इस फिल्म को फैंस से तारीफ तो मिली, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई। वहीं, ‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ से अपनी वेब सीरीज की शुरुआत करने वाले एक्टर अब जल्द ही अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमार’, ‘है जवानी तो इश्क होना है’ और बॉर्डर 2 में नजर आने वाले हैं।