This actor “REPLACE” Tappu in show: मुंबई :टेलीविज़न जगत का सबसे फेमस शो “तारक मेहता का उल्चा चश्मा’ को लेकर एक के बाद एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 14 साल पुराने इस शो को अभी तक कई कलाकारों ने अलविदा रह दिया है। लेकिन इसके बाद भी आज भी ये शो लोगों के बीच खूब पसंद किया जता है। वही अब इस शो को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसे सुनकर “तारक मेहता का उल्चा चश्मा’ के फैंस की ख़ुशी दुगनी हो जाएगी। सूत्रों के अनुसार जल्द ही इस शो में एक नए एक्टर की एंट्री होने जा रही है।
यह भी पढ़े : सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 115 अंक टूटा, निफ्टी 63 अंक गिरा
नीतीश भलूनी निभाएगे टप्पू का किरदार
बता दें कि इस शो में राज अनादकट यानि की टप्पू की जगह नीतीश भलूनी को कास्ट किया गया है। राज अनादकट के अचानक शो को छोड़ने की वजह से फैंस को एक बड़ा झटका लगा था। जिसके बाद शो के मेकर्स ने भी अपनी ऑडियन्स में यह सुनिश्चित किया था कि वह कुछ ही दिनों में उनके सामने नए टप्पू को लेकर आएंगे और देखिए उन्होंने अपना वादा पूरा किया। नए टप्पू के साथ मेकर्स शो को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
यह भी पढ़े ::कोविड-19: ठाणे में संक्रमण का एक नया मामला, उपचाराधीन मरीजों की संख्या चार हुई
5 साल के बाद शो को कहा था अलविदा
बता दें कि इस शो को छोड़ने को लेकर राज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को यह दुखद खबर दी थी। दिसंबर के महीने में राज अनादकट ने शो को अलविदा कहा था। उन्होंने पोस्ट शेयर कर लिखा था कि पांच साल के लगभग वह इस शो के साथ जुड़े रहे ।हालांकि, दिसंबर से कुछ महीने पहले ही राज के शो को अलविदा कहने की खबरें चर्चा में थी। पर एक्टर ने कन्फर्म नहीं किया था।
यह भी पढ़े : मैकडोनाल्ड को हराकर टियाफो डेलास ओपन के क्वार्टर फाइनल में
पोस्ट शेयर कर शो छोड़ने की दी थी जानकरी
जिसके बाद अपने सोशल मीडिया पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए राज ने लिखा था कि हेलो दोस्तों, वक्त आ गया है हर खबर पर ब्रेक लगाने का। मेरा नीला फिल्म प्रोडक्शन्स और तारक मेहता का उल्टा चश्मा के साथ सफर खत्म होता है। मेरे लिए यह एक शानदार जर्नी रही है। मैंने ढेर सारे दोस्त बनाए और मेरे करियर का यह बेस्ट फेज रहा है।
यह भी पढ़े :: शुरू हुआ Valentine Week का रुझान, हर पेड़ के पीछे रोमांस करते नजर आए कई कपल, देखिए वीडियो
नीतीश के लिए यह एक बहुत बड़ा ब्रेक हो सकता है
This actor “REPLACE” Tappu in show : अब नीतीश जल्द ही शो की शूटिंग भी शुरू करेंगे। ‘जेठालाल’ के बेटे टप्पू बनकर नीतीश ऑडियन्स का दिल जीतने में कामयाब होते हैं या नहीं, यह तो वक्त ही बताएगा। पर इसी के साथ आपको बता दें कि नीतीश ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नजर आने से पहले ‘मेरी डोली मेरे अंगना’ में नजर आए थे। टीवी इंडस्ट्री में नीतीश का यह एक बहुत बड़ा ब्रेक हो सकता है, क्योंकि पिछले 14 सालों से यह शो ऑडियन्स का नंबर वन शो बना हुआ है।
Follow us on your favorite platform: