Daaku Maharaaj Success Party : तेलुगु स्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म ‘डाकू महाराज’ 12 जनवरी को रिलीज हुई। फिल्म को शानदार शुरुआत मिली है। इस फिल्म के निर्माण में शामिल टीम रविवार को सक्सेस पार्टी मनाया। हैदराबाद में हुई इस ग्रैंड पार्टी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नंदमुरी बालकृष्ण को अपनी को-एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ डांस करते देखा जा सकता है। उर्वशी ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया। उसके बाद से नंदामुरी बालाकृष्णा को लगातार ट्रोल किया जा रहा है।
उर्वशी ने एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसमें उन्होंने गाने को 20 मिलियन व्यू दिलाने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। इसमें वो ‘डाकू महाराज’ की पूरी टीम के साथ किसी रेस्टोरेंट में नजर आ रही हैं। तभी नंदमुरी बालकृष्ण Dabidi Dabidi गाने पर उर्वशी रौतेला के साथ डांस करते हैं। इस दौरान जैसे ही सुपरस्टार ने हुकस्टेप करने शुरू किए तो एक्ट्रेस काफी अनकम्फर्टेबल दिखाई दी। उर्वशी रौतेला हंसने से बचने की कोशिश करती दिखी। वहीं डांस के दौरान उनके हाव-भाव देखकर साफ पता लग रहा था कि वो डांस करने कम्फर्टेबल नहीं हैं। बता दें कि इस पार्टी में उर्वशी रौतेला ने गोल्डन कलर की साड़ी पहनी थी और नंदमुरी बालकृष्ण ब्लू शर्ट और डेनिम में नज़र आ रहे थे।
इस वीडियो में सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है कि अरे बस कर दादू। एक यूजर ने उर्वशी से सवाल किया है कि ये क्या है मैम! मुझे बहुत बुरा लग रहा है। एक यूजर ने लिखा है कि बुड्ढा तो ठरकी निकला। वही अन्य ने सोशल मीडिया पर लिखा कि डांस ये लोग कर रहे हैं और शर्म मुझे आ रही है। एक यूजर का उर्वशी के लिए कमेंट है- ऐसी क्या मजबूरी थी?
थामन एस. के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म ‘डाकू महाराज’ 12 जनवरी को रिलीज हुई थी। ‘डाकू महाराज’ ने पहले दिन 25.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। बाकी मेकर्स ने बताया कि फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर से 56 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है। क्रिटिक्स ने अपने रिव्यूज़ में नंदामुरी बालाकृष्णा के काम की तारीफ की है। फिल्म में उनके और उर्वशी रौतेला के अलावा बॉबी देओल, श्रद्धा श्रीनाथ और प्रज्ञा जैसवाल जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है। बॉबी इस फिल्म के मेन विलेन हैं।