'कॉल मी बे': ये वेब सीरीज 6 सितंबर को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इसमें अनन्या पांडे लीड रोल में नजर आएंगी।
'किल': 2024 की सबसे खूंखार फिल्म किल अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 6 सितंबर से स्ट्रीम करेगी। ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी।
Kudi Haryane Val Di
'पावी केयरटेकर': पावी केयरटेकर एक मलयालम सीरीज है, जिसे विनीत कुमार द्वारा निर्देशित किया गया है। ये एक मनोरंजक पारिवारिक कॉमेडी है, जिसमें दिलीप मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज को आप 6 सितंबर से मनोरमा मैक्स ओटीटी पर देख सकते हैं।
'वास्को दा गामा': ये फिल्म अहा ओटीटी पर 6 सितंबर से ये स्ट्रीम करेगी जो एक कॉमेडी फिल्म है, जिसे आप तमिल में देख सकते हैं।
'विस्फोट': फरदीन खान और रितेश देशमुख की मूवी 'विस्फोट' 6 सितंबर से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होने वाली है। 'विस्फोट' एक क्राइम-थ्रिलर है, जो धोखे और गलत ऑप्शन चुनने के खतरनाक नतीजों को दिखाती है।
'कुड़ी हरियाणे वल दी': सोनम बाजवा और एमी विर्क की इस पंजाबी फिल्म को आप 5 सितंबर को चौपाल ओटीटी पर देख सकते हैं। इसमें एमी विर्क और सोनम बाजवा लीड रोल में नजर आएंगे।
September OTT Releases: सितंबर का महीना शुरू हो गया है। हर नए महीने की शुरुआत होने के साथ-साथ लोगों को बेसर्बी से नई फिल्मों और वेब सीरीज का इंतजार रहता है। ऐसे में आज हम आपको इस महीने ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।
'थलावन': इस मलयालम फिल्म को आप सोनी लिव पर 10 सितंबर से एंजॉय कर सकते हैं। ये क्राइम-थ्रिलर फिल्म है।
September OTT Releases
Follow us on your favorite platform:
Saif Ali Khan Meets Auto Driver: जान बचाने वाले ऑटो…
19 hours ago