Jhalak Dikhhla Jaa-10 : मुम्बई – टेलीविजन पर लंबे समय के बाद एक बार फिर से मशहूर शो “झलक दिखला जा-10” अपने हुनरवाजों से हुनर से वापसी कर रहा है। इस शो में टेलीविजन के कई दिग्गज कलाकार भाग ले रहे है। वहीं अगर जज की बात की जाए तो इस शो में जज के तौर पर माधुरी दीक्षित, करण जौहर और नोरा फतेही शो के जज के रूप में दिखाई देने वाले है। आइये जानते हैं कि शो में कौन-कौन से सेलेब्स अपने डांस का हुनर दिखाने के लिए आ रहे है। जिसके साथ साथ इसे कब और कहां देखा जा सकता है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Poore 5 saal baad, jhalak ka manch jagmagaayega inn dancing stars ki chamak ke saath. Brace yourselves for the unlimited dose of dance and entertainment 💥
Dekhiye #JhalakDikhhlaJaa 3rd September se Sat-Sun, Raat 8 baje, sirf #Colors par. pic.twitter.com/l6tQIe1bll
— ColorsTV (@ColorsTV) August 30, 2022
read more : ग्रीन साड़ी पहनकर मौनी रॉय ने ढाया कहर, तस्वीरें शेयर कर फैंस की उड़ाई रातों की नींद
Jhalak Dikhhla Jaa-10 : ‘झलक दिखला जा 10’ टेलीविजन का पॉपुलर रियलिटी शो है, जो कि 3 सितंबर यानी आज से शुरू होने वाला है। प्रोमो देखने के उपरांत फैंस इसे लेकर बहुत उत्साहित नजर आ रहे है। दिलचस्प बात ये है कि शो पर टीवी के दिग्गज कलाकार साथ नजर आने वाले है । शो के होस्ट मनीष पॉल हैं, जो अपने मजेदार अंदाज से दर्शकों को शो पर एंटरटेन करते दिखाई दे वाले है। ‘झलक दिखला जा 10’ में टेलीविजन इंडस्ट्री के कई पॉपुलर स्टार्स एक साथ नजर आने वाले है। इस बार निया शर्मा, रुबीना दिलैक, गशमीर महाजनी, शिल्पा शिंदे, अली असगर, फैजल शेख, नीति टेलर, धीरज धूपर, पारस कलनावत, सेलिब्रिटी शेफ जोरावर कालरा और अमृता खानविलकर जैसे कलाकार अपने डांस से गदर काटने के लिए तैयार हो चुके है।