These 4 suspense thriller movies will hold your breath, you will be shocked

सांसें थाम देंगी ये 4 सस्पेंस थ्रिलर मूवीज, क्लाइमैक्स देखकर छूट जाएंगे पसीने, एक फिल्म में तो…

These 4 suspense thriller movies will hold your breath : साउथ इंड्रस्ट्री ने एक ओर केजीएफ, शिवाजी द बॉस, कबाली, मास्टर और वलीमै जैसे फिल्मों से मास मसाला फिल्मों का एक ट्रेंड सेट किया ।

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 8:12 pm IST

मुंबई । साउथ इंड्रस्ट्री ने एक ओर केजीएफ, शिवाजी द बॉस, कबाली, मास्टर और वलीमै जैसे फिल्मों से मास मसाला फिल्मों का एक ट्रेंड सेट किया । तो वहीं दूसरी ओर अरुण विजय, विष्णु विशाल और टोविनो थॉमस जैसे स्टार्स ने मिस्ट्री ड्रामा और सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का अलग मार्केट बनाया। जिसका लेवल मैच कर पाना हर किसी के बस में नही। आज हम साउथ की उन्हीं सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के बारें में बात करेंगे जिसने लास्ट तक दर्शकों को बांध कर रखा।

Read more : पूरी बोतल पीकर भी नहीं चढ़ा नशा’, शराबी ने गृहमंत्री से ऐसे की मिलावट की शिकायत

संदीप किशन वर्तमान समय के उन युवा स्टार्स में से एक है। जो किसी एक विधा कि फिल्मों से बंधकर नहीं रहते। वे आने वाले समय में माइकल जैसी बिग बजट फिल्म में नजर आने वाले है। जिसे तमिल,तेलुगु,कन्नड़ मलयाली के अलावा हिंदी मे भी बनाया जा रहा हैं। मायावन साल 2017 में आई संदीप किशन की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। जिसकी स्टोरी को काफी यूनिक तरह से प्रजेंट किया गया है। जो फिल्म की सबसे बड़ी ताकत है। मायावन में इंस्पेक्टर कुमारन कैसे अपने गुस्से के कारण अजीब तरह का बर्ताव करता है,उसे अचछे से दिखाया गया है। बाकी फिल्म का धांसू बीजीएम सस्पेंस थ्रिलर फिल्म को अंत तक इंगेजिंग बनानें में कोई कसर नही छोड़ता।

Read more : सीएम भूपेश बघेल ने कुदरगढ़ के भोपाल सिंह के घर किया भोजन, लिया ‘पेहटा’ का स्वाद

रत्सासन

रत्सासन साल 2018 में आई एक मास्टरपीस फिल्म है। जिसमे विष्णु विशाल, अमला पॉल और काली वेकंट जैसे कलाकार नजर आए हैं। फिल्म की कहानी एक सीरियल किलर के आस पास बुनी गई है। जिसे सुलझाने के लिए इंसपेक्टर अरुए दिन रात एक कर देता है। रत्सासन में विलन बने एक्टर सरवनन नानी की परफॉमेंस देखने लायक है। वो जिस प्रकार कूरता के साथ किशोरी लड़कियों की हत्या करता हैं वो रुह कंपा देने वाला है।

Read more :  ‘पूरी बोतल पीकर भी नहीं चढ़ा नशा’, शराबी ने गृहमंत्री से ऐसे की मिलावट की शिकायत 

थडम

यह साल 2019 में आई एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। जिसे मागीज़ थिरुमेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में मुख्य भूमिका में अरुण विजय, तान्य होपे और स्मृति वेकंट जैसे स्टार्स दिखाई दिए हैं। यह बेसिकली एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म है ,जिसमें किलर का पता पुलिस पूरी फिल्म में नहीं लगा पाती। थडम में अरुण विजय का धांसू परफॉमेंस लास्ट तक बांध कर रखेगा। अरुण ने इसमें कविन और एजिल दोहरी भूमिका निभाई हैं। जिसमें फर्क कर पाना हर किसी के बस में नहीं। थडम इंडियन सिनेमा की एक ऑइREकानिक फिल्म है। जिसे हर वर्ग के लोगों को देखना चाहिए।

Read more :  बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही साऊथ की एक और फिल्म, एक्टर ने शेयर किया फर्स्ट लुक 

फॉरेंसिक

टोविनो थॉमस और गिजू जॉन के दमदार अभिनय से सजी यह एक साइको लॉजिकल थ्रिलर फिल्म हैं। जिसमे रेबा मोनिका, ममता मोहनदास जैसे कलाकार भी अहम किरदार में नजर आए हैं। गिजू मोहन माइंड गेम खेलकर किशोरी युवतियों को जिस प्रकार से मारता हैं। वह फिल्म का सबसे क्रूर पार्ट है। ममता मोहनदास और टोविनो थॉमस जिस अंदाज में केस को सॉल्व करते हैं वहीं फिल्म की सबसे बड़ी यूएसपी है।

 
Flowers