There will be a blast in Kapil's show, Universal Hero coming to promote the

कपिल के शो में होगा धमाका, पहली बार फिल्म प्रमोट करने आ रहे यूनिवर्सल हीरो, पोस्ट शेयर कर कहा – जब आपका सपना…

There will be a blast in Kapil's show, Universal Hero coming : The Kapil Sharma Show का नेक्सट एपिसोड काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है। इस कॉमेडी शो में पहली बार साउथ सिनेमा के लीजेंड्री अभिनेता

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 02:54 PM IST
,
Published Date: December 4, 2022 2:54 pm IST

मुंबई: The Kapil Sharma Show का नेक्सट एपिसोड काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है। इस कॉमेडी शो में पहली बार साउथ सिनेमा के लीजेंड्री अभिनेता अपनी फिल्म को प्रमोट करने आ रहे हैं, जिसकी जानकारी खुद कपिल ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर कर दी है। फिल्म का नाम ‘विक्रम’ है, जिसमें दिग्गज अभिनेता कमल हासन, विजय सेतुपति और फहाद फैजल नजर आएंगे।

Read more :  हैदराबाद : जेल में बंद NSUI नेताओं से मिले राहुल गांधी, कहा – हम RSS नहीं 

कपलि शर्मा ने अपने सोशल मीडिया एकांउट पर पिक्चर्स शेयर करते हुए लिखा है है कि…जब आपका सपना सच हो जाए। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कमल हासन के साथ बहुत अच्छा समय बिताया। आप एक शानदार एक्टर होने के साथ-साथ एक अच्छे इंसान हैं। हमारे शो पर आने के लिए शुक्रिया। आपकी अपकमिंग फिल्म विक्रम के लिए शुभकामनाएं।

Read more :  फिसड्डी निकली चिरंजीवी और रामचरण की जोड़ी, एक हफ्ते में आचार्य ने तोड़ा दम, कमाई सुनकर हो जाएंगे दंग

इस पोस्ट मे सुपरस्टार कमल के साथ कॉमेडी किंग कपिल, अर्चना पूरन सिंह , कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक नजर आ रहे हैं। कपिल ने व्हाइट टी शर्ट के साथ ब्लू जैकेट और पैंट पहनी हुई थी। वहीं कमल हासन ग्रे शर्ट और डेनिम में नजर आए। अर्चना लाइम ग्रीन एथनिक आउटफिट में दिखीं।

 
Flowers