नई दिल्ली: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai स्टार प्लस का चर्चित शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” आज हर घर में देखा जाने वाला एक पसंदीदा धारावाहिक बन चुका है। यह शो न केवल लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है, बल्कि परिवार, रिश्तों और भावनाओं की गहराई को भी खूबसूरती से पेश करता है। 2009 में शुरू हुए इस शो ने अपनी दिलचस्प कहानी और मजबूत किरदारों के जरिए लाखों दिलों में जगह बनाई है। शो की शुरुआत नैतिक और अक्षरा की प्रेम कहानी से हुई थी, लेकिन समय के साथ इसकी कहानी ने कई पीढ़ियों को जोड़ते हुए एक नया मोड़ लिया है।
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai बीते एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि अरमान ने अपनी पत्नी अभिरा से बदला लेने के लिए सारी हदें पार कर दीं। अरमान ने न केवल अभिरा और उसकी मां से किया वादा तोड़ा, बल्कि अभिरा की वकालत का लाइसेंस भी सस्पेंड करा दिया। इस कदम ने अभिरा को पूरी तरह तोड़ दिया, लेकिन उसने हार मानने के बजाय अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया।
शो में रूप कुमार नाम के नए किरदार की एंट्री हो चुकी है। रूप कुमार की एंट्री ने अभिरा की जिंदगी में हलचल मचा दी है। जहां एक तरफ अभिरा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है, वहीं रूप कुमार के साथ उसकी नोक-झोंक ने दर्शकों को बांधे रखा है। आगे के एपिसोड दर्शकों को भरपूर एंटरटेन करने वाले है। आइए जानें, आज के एपिसोड में क्या-क्या हुआ
ये रिश्ता क्या कहलाता है कि आज के एपिसोड की शुरुआत गोयनका परिवार से होती है। जहां अभिरा को लेकर सभी परेशान होते है और तभी अभिरा घर पहुंच जाती है। वहीं, उसके पीछे से रूप कुमार भी पहुंच जाता है। जिसे देख सभी लोग हैरान हो जाते है। तभी रूप अभिरा को कहता है कि अब आपको चिंता की बात नहीं क्योंकि यदि आपकी जिंदगी में विलेन है, तो अब हीरो की एंट्री हो गई है… फिर वह अभिरा को उसके साथ काम करने को कहता है। हालांकि, अभिरा अभी मना कर देती है। लेकिन अभिरा आगे रूप के साथ काम करेगी, जिसे देख अरमान बेहज जलन होगी।