मुंबई : Vikrant Massey-Raghu Ram Fight Video : 12वी फेल, मिर्जापुर और अन्य कई फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी कलाकारी का लोहा मनवा चुके अभिनेता विक्रांत मैसी आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं है। कुछ दिनों पहले विक्रांत एक विवाद के चलते सुर्ख़ियों में आ गए थे। कैब ड्राइवर के साथ उनके झगड़े का वीडियो जमकर वायरल हुआ था, लेकिन बाद में सामने आया था कि ये एक प्रमोशनल वीडियो था। वहीं अब एक बार फिर विक्रांत मैसी चर्चा में आ गए हैं और इसकी वजह है रोडीज के जज रह चुके रघु रमा के साथ उनका झगड़ा।
Vikrant Massey-Raghu Ram Fight Video : दरअसल, विक्रांत मैसी और रघु राम के झगड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों को एक दूसरे से बहस करते हुए देखा जा सकता है। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ जाती है कि, रघु अपने हाथ में रखे खाने को फेंक देते हैं और गुस्से में गालियां देते हुए वहां से निकल जाते हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, विक्रांत और मैसी आमने-सामने खड़े हैं और विक्रांत कहते हुए नजर आ रहे हैं कि, अगर ये ऐसे ही बकवास करेगा तो मैं जा रहा हूं। इसके बाद रघु भड़क जाते हैं और विक्रांत को कहते हैं हर बार तेरी नहीं चलेगी निकल यहां से। इसके बाद रघु गुस्से में अपने हाथ में रखे हुए खाने को फेंकते हैं और इसके बाद अपशब्दों का सीतेमाल करते हुए स्टूडियों से बाहर निकल जाते हैं। अब देखना ये होगा की इस झगड़े का दोनों पर क्या असर पड़ता है।
View this post on Instagram
Kangana Ranaut : करण जौहर की फिल्म में काम करने…
2 hours agoBigg Boss 18 Weekend Ka Vaar Video: ‘इस घर में…
2 hours ago