मुंबई । तमिल सुपरस्टार धनुष और मशहूर फिल्मकार आनंद एल राय फिर से एक फिल्म में काम करने वाले है। एक्टर और डायरेक्टर की जोड़ी को लास्ट बार अतरंगी रे फिल्म में देखा गया था। अतरंगी रे को ओटीटी में रिलीज किया गया था। इससे पहले धनुष और आनंद रांझणा फिल्म में साथ में काम कर चुके है। रांझणा फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था।
रांझणा की सफलता के बाद फैंस फिर से धनुष को एक रोमांटिक फिल्म में देखने चाहते थे। फैंस की इस मुराद को डायरेक्टर आनंद एल रॉय ने पुरी कर दी है। धनुष फिर से आनंद के साथ एक रोमांटिक फिल्म में दिखेंगे। जिसका नाम Tere Ishk Mein में होने वाला है। Tere Ishk Mein की कहानी रांझणा से थोड़ी अलग होगी। इसमे धनुष इश्कबाजी करने के अलावा एक्शन करते हुए दिखेंगे।
फिलहाल एक्टर अभी अपनी अपकमिंग पैन इंडिया फिल्म कैप्टन मिलर के शूटिंग में बिजी है। जिसे हिंदी के साथ साथ साउथ की सभी भाषाओं में डब करके रिलीज किया जाएगा। कैप्टन मिलर 2023 के अंत में रिलीज होगी।
DHANUSH – AANAND L RAI REUNITE… ANNOUNCE ‘TERE ISHK MEIN’… As #Raanjhanaa celebrates its 10th anniversary, #AanandLRai reunites with #Dhanush for a fresh film project, titled #TereIshkMein.
Music by #ARRahman… Written by #HimanshuSharma and #NeerajYadav… Produced by… pic.twitter.com/vT6OfNfWSL
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 21, 2023