The trailer of Gadar 2 broke the records of many big films

Gadar 2 के ट्रेलर ने तोड़ दिए कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड, सनी देओल दोबारा इतिहास रचने के लिए तैयार…

Gadar 2 के ट्रेलर ने तोड़ दिए कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड : The trailer of Gadar 2 broke the records of many big films, Sunny Deol is ready

Edited By :  
Modified Date: July 27, 2023 / 04:29 PM IST
,
Published Date: July 27, 2023 4:29 pm IST

मुंबई। सनी देओल की गदर 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जिसे फैंस कि ओर से तगड़ा रिस्पांस मिल रहा है। फिल्म के कई सीन्स पर फैंस तालियां बजा रही है। वहीं उत्कर्ष शर्मा के डॉयलाग को लेकर कई लोग इस पिक्चर की ट्रोलिंग कर रहे है। सनी देओल का एक्शन अवतार इस फिल्म के ट्रेलर की सबसे बड़ी यूएसपी है। उनके द्वारा बोल गया पावरफुल डॉयलाग काफी शानदार है। पूरे ट्रेलर सनी देओल का जलवा देखने को मिलता है। ट्रेलर की शुरुआत एक ऑर्मी कैंप के होती है। जहां एक अफसर तारा सिंह को जंग के बारें में अगाह करता है।

इसके बाद सनी देओल की धांसू एंट्री होती है। सनी पाकिस्तान की आर्मी से कहते है कि तुमने तारा सिंह कौ पहचाना नहीं। ट्रेलर की लंबाई 3 मिनट 3 सेकंड की है। जिसमें सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, मनीष वाधवा जैसे स्टार्स दिखाई दे रहे है। 20 घंटे के भीतर गदर 2 के ट्रेलर को 35 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ट्रेलर को 7 लाख 71 हजार लाइक्स मिल चुके है। यूट्यूब पर गदर 2 का ट्रेलर नंबर वन पर ट्रेंड कर रहा है।

read more : CG Weather Update: सावधान..! रेड अलर्ट के साये में छत्तीसगढ़ का ये जिला, घर से निकलने से पहले जानें मौसम का हाल

 
Flowers