मुंबई । कल रणवीर सिंह की नई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी का टीजर आने वाला है। इस फिल्म में रणवीर के आपोजिट पहली बार आलिया भट्ट दिखाई देने वाली है। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को करण जौहर ने डायरेक्ट किया है। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होने वाली है। 28 जुलाई से रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फैंस को देखने को मिलेगी।
इस फिल्म में हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता धर्मेंद्र भी दिखाई देने वाले है। धर्मेंद्र के अलावा इस फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी, रोनित रॉय, अर्जुन बिजलानी, भारती सिंह समते हर्ष लिंबाचिया जैसे बड़े सितारे दिखाई देने वाले है।
Just saw the teaser of #RockyAurRaniKiiPremKahaani
And its a BANGER ALL THE WAY.. Modern Era Kabhi Khushi Kabhie Gham..
Scale – Grandeur – Drama – Emotions- Music – Intensity
It has got all..
Film is not what we thought when we saw the posters..
True Blue KARAN JOHAR… pic.twitter.com/TFCzgM3G1o
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) June 19, 2023
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin : ‘गुम है किसी के…
31 mins ago