नई दिल्ली। Emergency Box Office Collection: कंगना रनौत की मच-अवेटेड पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ काफी विवादों में रहने के बाद आखिरकार 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। वहीं इस फिल्म की कमाई की बात करें तो ओपनिंग डे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन 2.25 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, यह आंकड़ा निराशाजनक नहीं है, लेकिन फिल्म के स्तर और प्रचार के हिसाब से उम्मीदों से कम है।
वहीं सिनेमा लवर्स डे प्रमोशन के तहत देशभर में टिकट कीमतें सिर्फ 99 रुपये रखी गई थी। फिल्म, जो 1975 के आपातकाल और तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कहानी पर आधारित है, को कंगना ने न केवल निर्देशित किया है बल्कि इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई है। फिल्म को आलोचकों और दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली है। कंगना की परफॉर्मेंस को सराहा गया है, लेकिन फिल्म की गहराई और निर्देशन पर कुछ लोगों ने सवाल उठाए हैं।
Emergency Box Office Collection: पहले दिन कमजोर शुरुआत के बावजूद, फिल्म के लिए असली चुनौती वीकेंड पर होगी, जब टिकट कीमतें सामान्य हो जाएंगी, अगर वीकेंड पर दर्शकों की संख्या में इजाफा हुआ, तो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक सकती है। आने वाले दिनों में ‘इमरजेंसी’ को कड़ी टक्कर मिलने की संभावना है। 24 जनवरी को अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ‘स्काई फोर्स’ रिलीज हो रही है, जबकि महीने के अंत में शाहिद कपूर की ‘देवा’ भी थिएटर में आएगी। फिल्म इस समय सिनेमाघरों में उपलब्ध है। आगे देखना होगा कि कंगना की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या नया रिकॉर्ड बना पाती है। इस फिल्म में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।
Follow us on your favorite platform:
Saif Ali Khan Attacked: सैफ अली खान पर हमले से…
4 hours agoSaif Ali Khan Attack Case: सैफ अली खान को ऑटो…
5 hours ago