release date of the film ‘Mr and Mrs Mahi’ is out: मुंबई :बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से फिल्मों में डेब्यू किया था। जिसके बाद से लगातार एक के बाद एक बड़ी फिल्मों में काम कर जान्हवी ने फैंस के दिलों में जगह बनने में कामयाब रही। वही अब जल्द ही जान्हवी कपूर फिल्म ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ में नजर आने वाली है। इस फिल्म को लेकर जान्हवी काफी एक्साइटेड है। क्योकि इस फिल्म में जान्हवी एक महिला क्रिकेटर का किरदार निभाने वाली है।
यह भी पढ़े: इटली नेशंस लीग फाइनल्स में, इंग्लैंड और जर्मनी ने ड्रॉ खेला
release date of the film ‘Mr and Mrs Mahi’ is out: इसके साथ ही आपको बता दें कि इस फिल्म के लिए अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने छह महीने क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है। यह फिल्म एक आगामी बॉलीवुड बायोपिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन शरण शर्मा द्वारा किया जा रहा है। वही इस फिल्म में राजकुमार राव जान्हवी कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले है। इसके पहले भी राजकुमार और जान्हवी ने फिल्म रूही में साथ काम करते नजर आ चुके है। वही इस फिल्म का निर्माता करण जौहर द्वारा किया गया है। जानकारी के अनुसार यह फिल्म इस साल 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।