Parveen Babi Ki Maut Kise Hui

भारत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री का दर्दनाक अंत, कई दिनों तक कमरे में सड़ती रही लाश…

भारत की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री का दर्दनाक अंत : The painful end of India's most beautiful actress Parveen Babi, the dead body kept rotting

Edited By :  
Modified Date: April 4, 2023 / 12:19 PM IST
,
Published Date: April 4, 2023 12:19 pm IST

मुंबई । हिंदी सिनेमा में वैसे तो एक से बढ़कर एक बोल्ड अभिनेत्री है लेकिन बात जब परवीन बॉबी कि आती है, तो सबका मुंह खुला का खुला रह जाता है। जिसे दौर में एक्ट्रेस छोटी ड्रेस पहनने के लिए डरती थी उस दौर में परवीन बॉबी एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन देकर सबको चौंका दिया।Parveen Babi Ki Maut Kise Hui  परवीन बॉबी 70 के दशक की सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली अभिनेत्री थी।उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एक दर्जन से ज्यादा फिल्मों में काम किया। दोनों की जोड़ी को काफी ज्यादा पसंद किया गया।

यह भी पढ़े :  “दूसरे त्योहारों की तरह अंबेडकर जयंती को भी हो ड्राई डे घोषित”, कांग्रेस विधायक की सरकार से मांग 

परवीन बॉबी 70 के दशक में हर जवां दिलों की धड़कन हुआ करती थी। उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल उतनी ही खराब परवीन की पर्सनल लाइफ रही। उनका नाम वैसे तो कई स्टार्स के साथ जुड़ा लेकिन साथ किसी का नहीं मिला। Parveen Babi Ki Maut Kise Hui परवीन का अफेयर डैनी,कबीर बेदी और महेश भट्ट के साथ रहा लेकिन तीन में से किसी ने उनका साथ नहीं दिया। महेश भट्ट को जब परवीन की बीमारी के बारें में पता चला तो वे धीरे धीरे उनसे दूर हो गए। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली  अभिनेत्री एक दिन कमरे में मृत पाई गई। Parveen Babi Ki Maut Kise Hui परवीन बॉबी के बारें में कहा जाता है कि लंबी बीमारी के कारण एक्ट्रेस फिल्मों से दूर हो चुकी थीं। उन्होंने बाहरी दुनिया से भी खुद को अलग कर लिया था। ऐसे में बॉलीवुड के लोग भी परवीन से दूरी बनाए थे। डायबीटीज और पैरानॉइड सिजोफ्रेनिया के कारण उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी।

यह भी पढ़े : प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामले पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री का बयान, संक्रमण को लेकर कही ये बड़ी बात 

परवीन बाबी की बिल्डिंग के मैनेजर ने जब देखा कि परवीन के फ्लैट के बाहर तीन दिन से दूध के पैकेट और न्यूजपेपर इकट्ठे होते जा रहे हैं तो उसे शक हुआ। Parveen Babi Ki Maut Kise Hui उसने तुरंत ही पुलिस को फोन कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने परवीन बॉबी के फ्लैट का दरवाजा तोड़ा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी परवीन दुनिया को अलविदा कह गई थी।

यह भी पढ़े :  ‘कांग्रेस का दिल्ली में दरबार, वहीं से चलती है राजनीति’ वरिष्ठ नेताओं के दिल्ली दौरा पर मंत्री कवासी लखमा का बयान 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers