मुंबई: कोरोना संक्रमण के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर फिल्मी सहित अन्य हस्तियों की मौत की झूठी खबरें फैलाई जा रही है। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर अभिनेता परेश रावल की मौत की खबरें शेयर की गई है, जिसका स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है। इस बात की जानकारी खुद परेश रावल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है।
परेश रावल ने अपने अधिकारिक ट्विटर एकाउंट पर वायरल पोस्ट की तस्वीर शेयर किया है। साथ ही लिखा है कि गलतफहमी के लिए खेद है क्योंकि मैं 7 बजे के बाद सोया था।
Read More: कुआं धसकने से 3 लोगों की मौत, सफाई के दौरान हुआ गंभीर हादसा
वहीं, वायरल पोस्ट में लिखा गया है कि 14/05/2021 को सुबह 7: 00 बजे फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा परेश रावल जी की मृत्यु हो गए। साथ में जलते दिए या मोमबत्ती के साथ श्रद्धांजलि दी गई है। इसमें लिखा है, अत्यंत दुख के साथ सूचित किया गया कि फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा परेश रावल जी हमारे बीच नहीं रहे। इस पोस्ट के साथ परेश रावल ने कॉमेंट किया है।
…Sorry for the misunderstanding as I slept past 7am …! pic.twitter.com/3m7j8J54NF
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 14, 2021