name of the host of Bigg Boss season 16 is sealed: मुंबई: रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ सीजन 16 का हाल ही में टीज़र रिलीज़ हुआ है। इस शो के देश भर में लाखों फैंस है। अभी तक इस शो के 15 सीजन आ चुके है। वही अब फैंस इस शो के 16वें सीजन के आने का इंतज़ार कर रहे है। वही इस शो से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जिसे सुनकर फैंस की ख़ुशी दोगुनी हो जाएगी। बता दें कि अभी तक इस शो के होस्ट को लेकर खबरे आ रही थी क, फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी इस शो को होस्ट कर सकते है।
यह भी पढ़े: भारी बारिश ने जगह-जगह मचाई तबाही, जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त, मदद के लिए गुहार लगा रहा परिवार
name of the host of Bigg Boss season 16 is sealed: लेकिन अब बिग बॉस के होस्ट के नाम पर मुहर लग चुकी है। जल्द ही इस शो को बॉलीवुड के भाईजान ” सलमान खान “होस्ट करने वाले है। इस बात का कंफर्मेशन खुद इस शो के ऑफिसियल पेज पर की गई है। बता दे कि इंस्टाग्राम पर की गई घोषणा में कहा गया है, ‘इन 15 सालों में सबने खेला अपना अपना गेम, लेकिन अब बारी है। बिग बॉस के खेलने की। देखिए बिगबॉस सीजन 16 जल्द ही, सिर्फ कलर्स पर।’ वही अभी तक इस शो के शुरू होने की तारीख फाइनल नहीं हुई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि, ये शो जल्द शुरू होगा।
यह भी पढ़े: TMKOC: तारक मेहता की खोज हुई खत्म, जल्द ही शैलेश लोढ़ा का किरदार निभाते नजर आएंगे ये कलाकार