मुंबई । रणवीर सिंह के सितारे इन दिनों गर्दिश में हैं। अभिनेता की लास्ट रिलीज फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ और “83′ टिकट खिड़की पर बुरी तरह से पिट गई। रणवीर की न्यूड तस्वीर ने दर्शकों के बीच उनके प्रति negativity फैला दी। ऐसे में अगर अभिनेता की कोई फिल्म आती हैं।तो उसे बॉक्स ऑफिस में स्ट्रगल करना पड़ सकता हैं। हिंदी बेल्ट के दर्शक वैसे भी आज के टाइम में बॉलीवुड की फिल्में थियेटर में जाकर देखते नहीं। ऐसे में अगर एक्टर उटपटांग हरकत करें तो हालत और भी बिगड़ सकती हैं।
Read more : यात्रीगण ध्यान दे! एक साथ 100 से ज्यादा ट्रेनों के पहिये थमे, इस वजह से भारतीय रेलवे ने लिया बड़ा फैसला
साल के अंत में रणवीर सिंह की सर्कस रिलीज होने वाली हैं। जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया हैं। जयेशभाई जोरदार के फ्लॉप होने के बाद डिस्ट्रीब्यूटर रणवीर कि इस फिल्म को संदेह की नजर से देख रहे हैं। किसी भी अभिनेता कि अगर लास्ट दो तीन फिल्में फ्लॉप हो जाए तो मार्केट में उनकी स्थिती पहले जैसे नहीं रहती। कई बार तो प्रोड्यूसर अभिनेता को अपने फिल्म से निकाल देते हैं। ये कांड हाल के दौर में अक्षय और सलमान जैसे बड़े स्टार के साथ हो चुका हैं। ऐसे में रणवीर सिंह की बात कौन ही करें…