बॉक्स ऑफिस में रिकार्ड तोड़ कमाई कर रहा हैं ‘The kerala Story’, क्या तोड़े पायेगी ‘The Kasmir Files’ का रिकार्ड?

अदा शर्मा की फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.03 करोड़ रुपये कमाए थे।

  •  
  • Publish Date - May 7, 2023 / 11:34 AM IST,
    Updated On - May 7, 2023 / 11:47 AM IST

The kerala Story Box Office Collection Day 2: इन दिनों फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ काफी चर्चा में हैं। ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी विवादों में रही। लेकिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आते धमाल मचा दिया है। अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ये दूसरी ऐसी फिल्म है, जो अपने स्टार्स से कहानी को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर हो रही हैं। इस फिल्म को रिलीज हुए अब दो दिन पूरे हो गए है। फिल्म की कमाई के नए आंकड़े सामने आ गए है।

एक ऐसा सिंगर जिसकी परफार्मेंस के बाद होती है Sad Song की डिमांड, मना रहे अपना 51वां जन्मदिन

तूफ़ान ‘मोका’ बिगाड़ सकता हैं माहौल, आने वाले 4 दिनों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी

The kerala Story Box Office Collection Day 2: एक्ट्रेस अदा शर्मा की लीड रोल वाली फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने पहले दिन के बाद दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने दूसरे दिन भी जमकर कमाई की है। कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 11.50-12.50 करोड़ रुपये कमाने वाली है। जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म की कमाई के ये आंकड़े अनुमानित है। अभी फिल्म की कमाई के असल आंकड़े सामने आने बाकी है। फिल्म की दूसरे दिन कमाई की रिपोर्ट देखने के बाद मेकर्स काफी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बताते चले की अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 8.03 करोड़ रुपये कमाए थे।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक