Kapil Sharma Show Season 2 Second Episode: टीवी के बाद ओटीटी पर अपनी हरकतों से लोगों को हंसाने वाले कपिल शर्मा के शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन की शुरुआत नेटफ्लिक्स पर हो चुकी है। बीते हफ्ते सीजन-2 का पहला एपिसोड भी रिलीज हो गया है। इस एपिसोड में फिल्म ‘जिगरा’ की स्टारकास्ट ने खूब समां बांधा था। वहीं, अब दूसरे एपिसोड का भी प्रोमो रिलीज हो गया है।
दूसरे एपिसोड का प्रोमो रिलीज
बता दें कि पहला शो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया था। कपिल और सुनील की जोड़ी शो को वो टीआरपी नहीं दिला पाई जो कभी टीवी शो को मिला करती थी। अब देखना होगा की ये दूसरा सीजन क्या अच्छी टीआरपी दिला पाएगा। इस बार कपिल के शो में फिल्म ‘देवरा’ की स्टारकास्ट नजर आएंगे। जारी हुए प्रोमो में सैफ अली खान, जाह्नवी कपूर और जूनियर एनटीआर की झलकियां शो में नजर आ रही हैं।साथ ही कट्टप्पा के भाई मोटप्पा को देख ये फिल्मी सितारे हंस-हंस के लोट-पोट हो रहे हैं।
27 सितंबर रिलीज होगी फिल्म देवरा
जाह्नवी कपूर, जूनियर NTR और सैफ अली खान जैसे दिग्गज सितारों से सजी ये फिल्म 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म रिलीज से पहले ही कमाई के मामले में बहुत आगे निकल गई है। 1 ही दिन की एडवांस बुकिंग में मेकर्स ने 17 करोड़ रुपयों की कमाई कर ली है। अभी फिल्म का रिलीज होना बाकी है।
हिट रहा था शो का पहला सीजन
बता दें कि कपिल शर्मा के इस शो का पहला सीजन भी नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। हालांकि, पहला शो लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया था।कपिल और सुनील की जोड़ी शो को वो टीआरपी नहीं दिला पाई जो कभी टीवी शो को मिला करती थी।
View this post on Instagram
Follow us on your favorite platform: