Pintu Ki Pappi Release Date: मैथरी मूवी मेकर्स की पेशकश ‘पिंटू की पप्पी’ अब 21 फरवरी की जगह 21 मार्च 2025 को रिलीज होगी। जी हां, मेकर्स ने फिल्म को रिलीज करने की तारीख में बड़ा बदलाव किया है। बता दें कि, यह फिल्म हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
बता दें कि, फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ एक आगामी रोमांटिक-कॉमेडी-एक्शन फिल्म है, जिसे शिव हरे ने निर्देशित किया है। ‘पिंटू की पप्पी’ का निर्माण विधी आचार्य द्वारा V2S प्रोडक्शन एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है। फिल्म में रोमांच, हंसी और ड्रामा का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा, जिससे दर्शकों के बीच काफी उत्साह है।
इस फिल्म में शुभांत, जान्या जोशी और विधी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा, फिल्म में विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, अजय जाधव, पूजा बनर्जी, अditi संवाल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्युमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और गणेश आचार्य जैसे कई कलाकारों का भी अहम योगदान है।