Jawan Got Good Response: शाहरुख खान की फिल्म जवान ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है। मूवी जब से रिलीज हुई है लोगों के बीच छा गई है। ‘पठान’ के बाद ‘जवान’ को भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म को लेकर फैंस और क्रिटिक्स ने एक्टर की मूवी को दमदार बताया है। देशभर में हर कोई किंग खान का दीवाना नजर आ रहा है।
फैंस का किया शुक्रिया
लोगों का ऐसा प्यार देखकर शाहरूख खुशी से गदगद है। उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया है। जवान को मिले धमाकेदार रिस्पॉन्स के बाद किंग खान ने फैंस के नाम एक पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने फिल्म को प्यार देने के लिए फैनक्लब का आभार जताया है। किंग खान लिखते हैं- वाह, मुझे समय निकालना होगा ताकि मैं हर फैनक्लब और उनका शुक्रिया कर पाऊं जो बेहद खुशी से थियेटर्स गए और उनका भी जिन्होंने सिनेमाहॉल के बाहर जश्न मनाया। ऐसा रिस्पॉन्स देख बेहद खुश हूं। इसलिए जैसे ही मैं एक या दो दिन में अपनी सांसें वापस पा लूंगा, आप सभी के लिए निश्चित रूप से कुछ करूंगा. उफ्फ, जवान को प्यार देने के लिए ढेर सारा प्यार।
Jawan Got Good Response: बता दें कि अगर जवान के फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करें तो, इसने गर्दा उड़ा दिया है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, फिल्म ने इंडिया में 75 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन किया है। ये आंकड़ा किसी भी हिंदी फिल्म का हाईएस्ट ओपनिंग डे नेट कलेक्शन है। जवान के 65 करोड़ हिंदी में, 5 करोड़ तमिल और 5 करोड़ की कमाई तेलुगू में करने का अनुमान है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत