Randeep Singh Bhangu Passes Away : नहीं रहे मशहूर अभिनेता, सिर्फ 32 साल की उम्र में हुआ निधन, इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर

Randeep Singh Bhangu Passes Away : पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रणदीप सिंह भंगू का दुखद निधन हो गया है।

  •  
  • Publish Date - June 23, 2024 / 03:03 PM IST,
    Updated On - June 23, 2024 / 03:03 PM IST

नई दिल्ली : Randeep Singh Bhangu Passes Away : बीते कुछ समय से फिल्म इंडस्ट्री से लगातर दुखद समाचार सामने आ रहे हैं। आए दिन इंडस्ट्री से जुड़ा कोई न कोई कलाकार दुनिया को अलविदा कह रहा है। इंडस्ट्री के लोग एक कलाकर के निधन की खबर से उबर नहीं पाते हैं कि, उन्हें दूसरे कलाकार के निधन की खबर मिल जाती है। इसी कड़ी में एक बार फिर फिल्म जगत से जुडी एक दुखद खबर सामने आई है। इस खबर को जानने के बाद हर कोई हैरान है।

दरअसल,. पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रणदीप सिंह भंगू का दुखद निधन हो गया है। उनके अचानक निधन के बाद से इंडस्ट्री में गम का माहौल है। अभिनेता ने महज 32 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अभिनेता की मौत को लेकर कहा जा रहा है कि उन्होंने कीटनाशक दवाई पी ली थी। दरअसल, रणदीप ने शराब समझकर कीटनाशक दवाई पी ली, जो उनकी मौत का कारण बन गई।

यह भी पढ़ें : Landslide: बादल फटने से भारी तबाही! कई हिस्सों में भूस्खलन और बाढ़ जैसे हालात, देखें वीडियो… 

फिल्म जगत में शोक की लहर

Randeep Singh Bhangu Passes Away :  रणदीप भंगू के असामयिक निधन की खबर फैलते ही पंजाबी इंडस्ट्री के कई सितारों ने उनके अचानक चले जाने पर गहरा दुख व्यक्त किया। सोशल मीडिया पर अभिनेता के निधन की खबर साझा करते हुए लिखा गया, ‘बहुत भारी मन से आपको युवा अभिनेता रणदीप सिंह भंगू के अचानक और असामयिक निधन की सूचना देनी पड़ रही है, जो इस नश्वर दुनिया को छोड़कर परमात्मा में विलीन हो गए हैं। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 12 बजे श्री चमकौर साहिब (रोपड़) में, श्मशान घाट गांव चुहड़ माजरा के पास किया जाएगा।’

जांच में हुआ बड़ा खुलासा

रणदीप की मौत को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस की प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि अभिनेता कुछ समय से शराब का सेवन कर रहे थे। शराब के नशे में अभिनेता अपनी जान के साथ खिलवाड़ कर बैठे। दरअसल, उन्होंने नशे में खेतों में मोटर पर रखी कीटनाशक दवाई की बोतल को शराब समझकर पी लिया। इसके बाद अचानक अभिनेता की हालत बिगड़ने लगी और उन्हें जल्दी अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें : Hyderabad News : बिरयानी खाते समय युवक के गले में फंसा चिकन का टुकड़ा, जमीन पर गिरते ही हुई मौत 

अंतिम संस्कार में शामिल हुई मशहूर हस्तियां

Randeep Singh Bhangu Passes Away :  अभिनेता का अंतिम संस्कार दोपहर करीब 12 बजे रोपड़ के चमकौर साहिब में चुहरमाजरा गांव के पास किया गया। इस दौरान वहां फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां मौजूद रहीं। रणदीप भंगू का पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में शानदार करियर रहा है। उन्हें गुर करमजीत अनमोल, मलकीत रौनी और गुरप्रीत कौर भंगू जैसे मशहूर सितारों से प्रेरणा मिली, जिन्होंने अभिनेता को इंडस्ट्री में खुद को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। रणदीप को बाजरे दा सिट्टा (2022), दूरबीन (2019) और हाल ही में लंबरान दा लाना (2024) जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जाना जाता था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp