मुंबई। अवतार की अगली कड़ी, अवतार: द वे ऑफ वॉटर आखिरकार दिसंबर में सिनेमाघरों में आ रही है और निर्देशक जेम्स कैमरन बॉक्स ऑफिस के परिणामों पर पूरा ध्यान देंगे। कैमरून ने कहा कि अगली फिल्म के प्रदर्शन के आधार पर, फिल्म श्रृंखला की लंबी उम्र तय करेगी। अवतार के प्रशंसकों को इसके सीक्वल के लिए तेरह साल इंतजार करना पड़ा और कैमरन ने कहा कि तब से अब तक बहुत कुछ बदल गया है। हालाँकि तीन अन्य सीक्वल में बताने के लिए एक कहानी है।
यह भी पढ़े : Health Tips for a Healthy Lifestyle : कभी नहीं होंगे बीमार, बस कर लें ये काम
मेकर्स ने पहले ही बता दिया था कि इस फ्रेंचाइजी के तहत तीन फिल्में बनाई जा रही है। डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने हाल ही में बताया कि फिल्म का तीसरा और चौथा पार्ट, दूसरे पार्ट पर डिपेंड करता है कि वो बॉक्स ऑफिस पर कैसा चलेगा। अगर ये फिल्में चली तो निश्चित तौर पर इसके दो तीन पार्ट और आएंगे। बता दें कि ‘अवतार’ फिल्म साल 2009 में रिलीज हुई थी और ग्लोबली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी। मूवी ने $2.9 बिलियन से ज्यादा कमाए थे।