बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चाओं में आ गई हैं शाहरुख खान की बिटिया रानी सुहाना खान… जी हां हाल ही में इन्हें अपनी मॉम गौरी खान के रेस्त्रां ओपनिंग में पापा किंग खान के साथ देखा गया…. जहां सुहाना खान का स्टारडम देखकर हर किसी को याकिन हो गया कि ये आगे बॉलीवुड को लीड कर सकती हैं आपको बतादें कि किंग की बेबी डॉल ने जो ड्रेस पहनी थी उसकी कीमत 1 लाख रुपए है….जी हां सुहाना की वहीं ड्रेस जो उन्होने अपनी माॅम के रेस्त्रा ओपनिंग पर पहनी थी। जिसे पहनकर वो ऑपनिंग सेरेमनी में शामिल हुई थी…और हर किसी की निगाहें इन्ही पर थम गई थीं…उनकी ये झलक बता रही है कि अब किंग खान के दरवाजे पर डायरेक्टर्स की लंबी लाइन लग सकती है बेटी सुहाना के लिए।
वैसे बॉलीवुड में इन दिनों सारा अली खान और जाहनवी कपूर के डेब्यू की तैयारियां भी पूरी हो चुकी हैं…और इन दोनों की दोस्ती भी गहराती जा रही है…हाल ही में सारा और जाहन्वी को एक साथ एक ही ड्रेस में देखा गया…जहां दोनों ट्रेडीशनल ड्रेस में नजर आईं…बतादें कि सारा अली खान बहुत जल्द सुशांत सिंह राजपूत के साथ एकता कपूर की फिल्म से डब्यू करने के लिए वाली हैं….तो वहीं श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने भी फिल्मों में एंट्री करने की पूरी तरह से तैयार है खबरों की मानें तो जान्हवी कपूर ने सबसे फेवरेट फिल्ममेकर करण जौहर की एक नहीं बल्कि तीन तीन फिल्में साइन कर ली हैं…और वो उनके स्टाइल गुरू भी बन गए हैं… वो उन्हें सीखा रहे हैं कि उन्हें मीडिया के साथ कैसे बातचीत करनी हैं कैसे टैकल करना है।
वहीं दूसरी तरफ जाहन्वी की मॉम श्रीदेवी ने अपने इंटरव्यू में ये कहकर सनसनी फैला दी कि वो चाहती हैं कि उनकी बेटी शादी करके घर बसा लें… वहीं सैफ अली खान भी अपनी बेटी सारा के डेब्यू को लेकर परेशान हैं और अपने इंटरव्यू में बस इतना ही कहा कि वो ये सोचकर परेशान हैं कि उन्होंने यही करियर क्यों चुना… वहीं शाहरुख खान की बेटी एक्टिंग में डेब्यू करेंगी या नहीं ये भी कुछ साफ नहीं हुआ है लेकिन एंट्री बॉलीवुड पार्टीज में हो चुकी है…वो भी बड़े ही शानदार तरीके से… तो तैयार रहिए आने वाल वक्त में तीन तीन फ्रेश एक्ट्रेस का धमाकेदार डेब्यू देखने के लिए….जो आपका दिल जीतने की पूरी तैयारियां कर रही हैं।