Actor Dileep Shankar Passes Away

Actor Dileep Shankar Passes Away: होटल के कमरे में मिली मशहूर अभिनेता की लाश, दो दिन पहले किया था चेक-इन

Actor Dileep Shankar Passes Away:  कई शोज में नजर आ चुके एक्टर दिलीप शंकरकी मौत हो गई है। दिलीप ने कुछ दिन पहले ही एक होटल में चेक-इन किया था

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2024 / 06:33 PM IST
,
Published Date: December 29, 2024 6:33 pm IST

नई दिल्ली : Actor Dileep Shankar Passes Away: साल 2024 में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े और दिग्गज सितारों ने दुनिया को अलविदा कहा है। इन सितारों के दुनिया से जाने से फिल्म जगत को बड़ा झटका लगा है। वहीं अब एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, कई शोज में नजर आ चुके एक्टर दिलीप शंकरकी मौत हो गई है। दिलीप ने कुछ दिन पहले ही एक होटल में चेक-इन किया था और अब वो उसी होटल में मृत पाए गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के कमरे से बदबू आ रही थी। जिसके बाद होटल के स्टॉफ ने दरवाजा तोड़ा तो एक्टर की बॉडी फर्श पर पड़ी हुई थी। इस मलयालम एक्टर की मौत की खबर से हर कोई शॉक्ड है।

यह भी पढ़ें : Female Teacher Physical Relation With Student : महिला शिक्षक ने नाबालिग छात्र को बनाया हवस का शिकार, स्कूल में बनाए संबंध, अब हुआ ये… 

पुलिस ने शरू की जांच

Actor Dileep Shankar Passes Away:  एक्टर की मौत की खबर मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हालांकि शुरुआती रिपोर्ट से किसी प्रकार की साजिश का कोई संकेत नहीं मिला है।एक्टर की मौत तिरुवनंतपुरम के एक होटल में हुई। दिलीप शंकर आखिरी बार फेमस सीरियल ‘पंचाग्नि’ में चंद्रसेनन के किरदार में नजर आए थे। इस शो के निर्देशक ने बताया कि दिलीप एक गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। जिसका इलाज चल रहा था, लेकिन क्या बीमारी थी इसका खुलासा नहीं हुआ है।

यह भी पढ़ें : WTC Final 2025 Updates: विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंची ये टीम.. महज दो महीनों में किया बड़ा उलटफेर, अब दूसरी टीम पर निगाह

फैंस और सेलेब्स हुए शॉक्ड

Actor Dileep Shankar Passes Away: एक्टर की मौत की खबर से फैंस और सेलेब्स दोनों शॉक्ड हैं। इनके निधन की खबर पर ‘पंचाग्नि’ को-स्टार ने श्रद्धांजलि दी। सीमा जी नायर ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्ति करते हुए लिखा- ‘आपने मुझे पांच दिन पहले फोन किया था, लेकिन तब आपसे ठीक से बात नहीं कर पाई थी। एक फोन आया और आपके बारे में पता चला। इस वक्त मैं कुछ भी लिखने में असमर्थ हूं।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers