मुंबई। कुछ महीने पहले टीवी अभिनेता कुशल पंजाबी की आत्महत्या के बाद मुंबई टीवी की दुनिया से एक और शॉकिंग खबर सामने आई है। कई सीरियल्स में पंजाबी और सिख किरदार निभाने वाले अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने आत्महत्या कर ली है।
ये भी पढ़ें: इस बॉलीवुड एक्टर की मां को हुआ कोरोना, टेस्ट में रिपोर्ट आई पॉजिटिव, नानावती …
सब टीवी के सीरियल ‘आदत से मजबूर’ में दिखने वाले अभिनेता ने डिप्रेशन और आर्थिक तंगी के चलते ये कदम उठाया है। मनमीत करीब 29 साल के थे और मुंबई के नवी मुंबई इलाके में रहते थे।
ये भी पढ़ें: मोदी सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन का बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौत…
उनके पारिवारिक दोस्त और निर्माता मनजीत सिंह राजपूत ने बताया कि मूल रूप से पंजाब के रहने वाले ग्रेवाल ने शुक्रवार रात खारघर के अपने घर में फंदा लगा कर कथित रुप से खुदकुशी कर ली, वह वहां अपनी पत्नी के साथ रहते थे, वह 32 साल के थे।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर वॉर्नर बने ‘बाहुबली’ , टिकटॉक वीडियो में बेटी…
राजपूत ने बताया, ” वह काफी आर्थिक मसलों से गुजर रहा था और अवसाद में भी था। उसपर काम बंदी के दौर में कर्ज नहीं चुका पाने का दबाव भी था, उसकी पत्नी हैरान है और टूट चुकी है।