घर से भागी 19 साल की ये अभिनेत्री, बोली- पिता ने मेरे बाल पकड़कर मारा उनसे जान का खतरा, वीडियो में लगाई मदद की गुहार...देखिए | The 19-year-old actress ran away from home, bid - Father caught my hair and threatened her with life,

घर से भागी 19 साल की ये अभिनेत्री, बोली- पिता ने मेरे बाल पकड़कर मारा उनसे जान का खतरा, वीडियो में लगाई मदद की गुहार…देखिए

घर से भागी 19 साल की ये अभिनेत्री, बोली- पिता ने मेरे बाल पकड़कर मारा उनसे जान का खतरा, वीडियो में लगाई मदद की गुहार...देखिए

Edited By :  
Modified Date: December 4, 2022 / 09:10 AM IST
,
Published Date: December 4, 2022 9:10 am IST

मुंबई। अभिनेत्री तृप्ति शंखधर ने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उन्होने अपने पिता पर मारपीट का आरोप लगाया है, और लोगों से मदद की गुहार भी लगाई है। उन्होने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा कि अगर जल्दी ही कुछ नहीं किया गया तो उनकी हत्या कर दी जाएगी। जिसके बाद वो अपनी मां के साथ घर से भाग गईं।

ये भी पढ़ें:सोनू सूद बोले- कोरोना का खतरा, सरकार स्थगित करे NEET-JEE एग्जाम, उपन्यासकार च…

अपने इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए गए वीडियो में तृप्ति कहती हैं कि ‘मेरे पिता का नाम राम रतन शंखधर है। उन्होंने मेरे बाल पकड़कर खींचे और मुझे बहुत मारा है।’ इसके साथ तृप्ति ने अपने हाथ पर चोट के निशान दिखाए।

ये भी पढ़ें:सोनू सूद बोले- कोरोना का खतरा, सरकार स्थगित करे NEET-JEE एग्जाम, उपन्यासकार च…

बरेली की रहने वालीं तृप्ति कहती हैं कि ‘उन्होंने मुझे मुंबई भेजा था। मेरी एक ही फिल्म रिलीज हुई है। वो मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं कि शादी कर लो। मैं केवल 19 साल की हूं। कोई 28 साल का लड़का है, उससे शादी करने के लिए कह रहे हैं। वरना वो मुझे मार डालेंगे। आज उन्होंने साफ कहा कि वो मुझे और पूरे परिवार को मार डालेंगे। मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा है। मैंने पुलिस से भी संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नहीं हो पाया। वो हर दिन सबको प्रताड़ित करते हैं।’  

ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह के गले में हरे रंग के नाइट गाउन के थे निशान, फॉरेंसिक ज…

वीडियो में तृप्ति अपनी मां को दिखाती हैं और कहती हैं कि उनके पिता ने उनकी मां को भी बहुत मारा है। साथ ही उन्होंने बताया कि पुलिस उनकी मदद नहीं कर रही है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि अब वो क्या करें। एक अन्य वीडियो में तृप्ति ने बताया कि ‘हम लोग अपनी मर्जी से भागे हैं। मेरे पिता कुछ भी कह सकते हैं कि हमें किडनैप कर लिया गया है। वो हमें ढूंढ़ सकते हैं और हमारी हत्या कर सकते हैं। हम अपनी मर्जी से खुद अकेले भागे हैं।’ तृप्ति ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर दो वीडियो पोस्ट किए थे हालांकि बाद में उन्हें हटा लिया गया।

ये भी पढ़ें: कोरोना से जंग जीतने के बाद KBC12 के सेट पर लौटे अमिताभ बच्चन, PPE K…

वर्कफ्रंट की बात करें तो तृप्ति ने एकता कपूर के सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके अलावा उन्होंने ‘देव-2’, ‘परमावतार श्री कृष्ण’, ‘जिंदगी यू टर्न’, ‘कसौटी जिंदगी के 2’ सीरियल में काम किया है। तृप्ति फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ में नजर आ चुकी हैं। फिल्म में राजकुमार राव और कंगना रनौत की मुख्य भूमिका थी। 

 

 
Flowers