Tejashwi Prakash got hurt : मुंबई – टीवी के मशहूर स्टार कपल तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा टेलीविज़न की प्यारी जोड़ियों में से एक हैं। दोनों अक्सर ही अपनी लव स्टोरी को लेकर ख़बरों में बने रहते हैं और ख़बरों में आने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ते हैं। इसी बीच दोनों एक बार फिर से ख़बरों में हैं। दरअसल, तेजस्वी प्रकाश को शूटिंग के चलते चोट लगी है। तेजस्वी प्रकाश को नागिन 6 के सेट पर शूटिंग के चलते सिर पर चोट लगी है, जिसकी खबर तेजस्वी ने इंस्टाग्राम के माध्यम से दी है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Tejashwi Prakash got hurt : तेजस्वी प्रकाश ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारी सी वीडियो साझा की है, जिसमें करण हंसते हुए तेजस्वी के सिर पर बर्फ लगाते हुए बोलते हैं कि “पूरी कार्टून है ये सच्ची, सिर टूड़वा के आई है ये लड़की।” तेजस्वी हंसते हुए बोलती हैं, “हां मैं सिर तुड़वा के आई हूं, शूटिंग करते समय”। आगे करण बोलते की तुम बिल्कुल ‘टॉम एंड की जेरी’ की टॉम जैसी हो, जिसपर दोनों हंस पड़ते हैं”। वही चोट लगने से तेजस्वी के सिर पर लाल चोट और सूजन नजर आ रही है।