Suswagatam Khushamadeed Teaser: रोमांस का तड़का लगाने आ रहे पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ, जारी हुआ फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ का टीजर
Suswagatam Khushamadeed Teaser: रोमांस का तड़का लगाने आ रहे पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ, जारी हुआ फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ का टीजर
Suswagatam Khushamadeed Teaser/Image Source- @pulkitsamrat
- कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही
- पुलकित सम्राट के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ में नजर आएंगी
- 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’
Suswagatam Khushamadeed Teaser: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कैटरीना कैफ की छोटी बहन इसाबेल कैफ जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वो पुलकित सम्राट के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ में नजर आएंगी। जी हां, मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी किया है, जिसमें इसाबेल कैफ और पुलकित सम्राट एक साथ नजर आ रहे हैं। टीजर देख के ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि, कैट की बहन इस फिल्म में रोमांस का खूब तड़का लगाने वाली है।
Read More: Mardaani 3 First Look and Release Date: सिनेमाघरों में इस दिन होगा धमाका.. दबंग अवतार में वापसी कर रही रानी मुखर्जी, ‘मर्दानी 3’ से सामने आया फर्स्ट लुक
रोमांटिक कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे पुलकित और इजाबेला
फिल्म की कहानी दिल्ली के एक मुस्लिम लड़के अमर (पुलकित सम्राट) और एक नॉर्थ ईस्ट की लड़की नूर (इजाबेला कैफ) की लव स्टोरी है। जिसमें सामाजिक संदेश के साथ कॉमेडी और इमोशन का तड़का भी देखने को मिलने वाला है।फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ के टीजर को पुलकित सम्राटने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस टीजर को शेयर करते हुए पुलकित ने कैप्शन में लिखा है, “दो आत्माएं, दो देश, एक प्रेम कहानी। सुस्वागतम खुशामदीद का टीजर हुआ जारी।”
Read More: Sitare Zameen Par Release Date: बदल गई आमिर खान की ‘सितारे जमीन पर’ की रिलीज डेट, सिनेमाघरों में अब इस दिन होगी रिलीज
16 मई 2025 को रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार कर रहे हैं। वहीं, ये फिल्म सिनेमाघरों में 16 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। करटीना कैफ की बहन इसाबेल की ये पहली मूवी है, जिसमें वह लीड रोल में दिखाई देंगी। हालांकि, इसके पहले उन्हें सलमान खान के साथ ‘टाइगर जिंदा है’ में देखा गया था।
View this post on Instagram

Facebook



