मुंबई। अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले दिग्गज कलाकार इरफान खान की आज 55वीं बर्थ एनिवर्सिरी है। उनका जन्म 7 जनवरी, 1967 को जयपुर में हुआ था। इरफान आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन वह ताउम्र अपने फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे।
पढ़ें- नहीं रहे ऑस्कर जीतने वाले पहले अश्वेत एक्टर, बराक ओबामा-अनिल कपूर सहित कई स्टार्स ने दी श्रद्धांजलि
इरफान के निधन से न सिर्फ उनका परिवार बल्कि फैंस भी सदमे में आ गए थे। वहीं इरफान की पत्नी और उनके बेड़े बेटे बाबिल लगातार उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते रहते हैं। हाल ही में सुतापा ने एक इंटरव्यू में इरफान के उस आखिरी पल के बारे में बताया।
पढ़ें- दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी हुईं कोरोना संक्रमित, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
सुतापा सिकदर ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने इरफार के आखिरी पलों के बारें में बात की। उन्होंने बताया कि इरफान को निधन की एक रात पहले गाना गाकर सुनाया था। वहीं उन्होंने कौन–कौन से गाने सुने इसका भी जिक्र सुतापा ने किया। सुतापा ने इंटरव्यू में बताया, ‘झूला किने डाला रे, उमराव जान का गाना ‘अमरैया झूले मोरा सइयां लूं मैं बलइयां’, ‘लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो ना हो’, ‘आज जाने कि जिद ना करो…’ और रबींद्र संगीत। वह बेहोश थे लेकिन उनके आंसू बह रहे थे।’
पढ़ें- लिव-इन में साथ रह रही थी युवती.. फिर भी चरित्र पर संदेह.. गला काटकर कर दी हत्या
बता दें कि इरफान खान की आखिरी फिल्म अंग्रेजी मीडियम सिनेमा घरों में 13 मार्च रिलीज हुई थी। इस फिल्म में हमेशा की तरह ही उनकी एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म में इरफान खान सिंगल पैरेंट की भूमिका में थे। इस फिल्म जरिए इरफान खान ने कैंसर को मात देकर बॉलीवुड में वापसी किया था।
राजस्थान के टोंक जिले में जन्में इरफान ने पिछले साल 29 अप्रैल, 2020 को उन्होंने मुंबई कोकिलाबेन अस्पताल में अंतिम सांस ली थी। उनका पूरा नाम साहबजादे इरफान अली खान था। निधन से दो सालों तक इरफान Neuroendocrine tumour नामक बीमारी से जंग लड़ रहे थे। हर किसी को उम्मीद थी कि वो ये जंग जीत जाएंगे, लेकिन इरफान इस बीमारी से नहीं जीत सके और उन्होंने हमारा साथ छोड़ दिया।