‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ ने ‘बाहुबली’ और ‘टाइगर जिंदा है’ को भी पीछे छोड़ा, तीसरे हफ्ते भी कमाई जारी

'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' ने 'बाहुबली' और 'टाइगर जिंदा है' को भी पीछे छोड़ा, तीसरे हफ्ते भी कमाई जारी

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 08:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नई दिल्ली । अजय देवगन की ‘तानाजी : द अनसंग वॉरियर’ की कमाई तीसरे हफ्ते भी जारी है। तीसरे हफ्ते की कमाई में इस फिल्म ने ‘बाहुबली’ और ‘टाइगर जिंदा है’ जैसी फिल्मों को पछाड़ दिया है। ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के मुताबिक-10 जनवरी को रिलीज तानाजी ने 26 जनवरी को 12.58 करोड़ का कलेक्शन किया। फिल्म कुल 224.93 करोड़ कमा चुकी है। यानी 250 करोड़ के करीब है।

Read More News: आंखों के इशारों से धड़कनें तेज करने वाली प्रिया प्रकाश वारियर फंसी …

इस फिल्म ने तीसरे शुक्रवार 5.38 करोड़, शनिवार 9.52 करोड़, रविवार 12.58 करोड़ का बिजनेस किया। इसी के साथ तरण ने एक और लिस्ट जारी की है जिसमें तीसरे हफ्ते की रविवार को फिल्म ने कमाई के मामले में ‘बाहुबली’ जैसी ब्लॉकबस्टर को पछाड़ा।

Read More News: इस टीवी एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई ये बड़ी वजह, …

इसमें ‘बाहुबली 2’ (17.75 करोड़) और ‘दंगल’ (14.33 करोड़), ‘पीके’ (11.58 करोड़), ‘कबीर सिंह’ (9.61 करोड़), ‘संजू’ (9.29 करोड़), ‘उरी’ (9.20 करोड़), ‘बजरंगी भाईजान’ (9.07 करोड़), ‘टाइगर जिंदा है’ (8.27 करोड़), ‘पद्मावत’ (8 करोड़), ‘धूम 3’ (5.75 करोड़), ‘वॉर’ (5.60 करोड़), ‘बाहुबली’ (5.11 करोड़) और ‘सुल्तान’ (5.14 करोड़) शामिल है।

Read More: पांच साल की बच्ची के साथ दरिंदगी, बेहोशी की हालत में मिली मासूम

इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है अजय देवगन, काजोल और सैफ अली खान ने. यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म है.यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई है, यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छी कमाई करती नजर आ रही है। ओम राउत ने ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ से बॉलीवुड फिल्म निर्देशन में कदम रखने के साथ ही साबित कर दिया है कि वह एक अच्छी पीरियड फिल्म बना सकते हैं।

Read More: शादी समारोह के दौरान लगी भीषण आग, लोगों में मची भगदड़

फिल्म के एक-एक सीन पर ओम राउत ने बारीकी से काम किया है. यह फिल्म मराठाओं की शूरवीरता दिखाने में पूरी तरह कामयाब हुई है। बेशक, कई बार ऐतिहासिक फिल्में खासतौर पर युद्ध पर बनी फिल्में बोझिल और उबाऊ हो जाती हैं, लेकिन तानाजी देखकर आपको ऐसा नहीं लगेगा। बहुत दिनों बाद सैफ अली खान इतने बेहतरीन रोल में दिख रहे हैं।