Odela 2 to Release Date/Image Credit: taranadarsh Instagram
मुंबई: Odela 2 to Release Date: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘ओडेला 2’ की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है। फिल्म ‘ओडेला 2’7 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दें पर रिलीज होगी। यह सुपरनैचुरल-थ्रिलर फिल्म Odela Railway Station की सीक्वल है और दर्शकों को एक बार फिर से रहस्य व रोमांच की दुनिया में ले जाने वाली है। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया के साथ वशिष्ठ एन सिम्हा मुख्य विलेन की भूमिका में नजर आएंगे, जबकि हेबा पटेल भी एक अहम किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है और इसे सम्पथ नंदी ने लिखा है। डी. मधु द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का म्यूजिक बाजनीश लोकनाथ ने कंपोज किया है।
Odela 2 to Release Date: फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें तमन्ना भाटिया का लुक बेहद प्रभावशाली और डरावना नजर आ रहा है। यह फिल्म तेलुगु सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक मानी जा रही है और दर्शकों के बीच इसका क्रेज पहले से ही बढ़ता जा रहा है।
View this post on Instagram