Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah hoga Band

बंद होगा तारक मेहता का उल्टा चश्मा? रीता रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली प्रिया आहूजा ने कही ये बड़ी बात

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'के एक्स डायरेक्टर ने शो की टीआरपी को लेकर बड़ी बात कही है! Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Will Shut Down

Edited By :  
Modified Date: January 8, 2023 / 01:11 PM IST
,
Published Date: January 8, 2023 1:11 pm IST

मुंबई: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Will Shut Down सब टीवी पर आने वाला सबसे चर्चित शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ लगभग एक दशक से अधिक समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। कॉमेडी शो की दुनिया का ये शो बेताज बादशाह है, हमेशा इस शो का टीआरपी हाई रहता है। लेकिन बीते ​कुछ दिनों से शो के तारे गर्दीश में चल रहे हैं। जहां एक ओर शो के कलाकार लगातार तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ रहे हैं तो दूसरी ओर नए कलाकार शो में जान नहीं डाल पा रहे हैं जिससे टीआरपी लगातार डाउन हो रहा है। बता दें कि हाल ही में शो के डायरेक्टर मालव राजदा ने भी शो को छोड़ने का ऐलान कर दिया। इस बीच ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’के एक्स डायरेक्टर ने शो की टीआरपी को लेकर बड़ी बात कही है।

Read More: पूर्व राज्यपाल का निधन, तीन दिन पहले अस्पताल से लौटे थे घर, अल सुबह ली अंतिम सांस 

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Will Shut Down शो के एक्स डायरेक्टर मालव आहूजा की पत्नी प्रिया ने रीता रिपोर्टर बनकर शो में एंटरटेनमेंट का अलग तड़का लगाया है। हालांकि, काफी समय से सीरियल में उनकी एंट्री नहीं देखी गई है। वहीं, पिछले कुछ समय में दिशा वाकानी, भव्या गांधी, शैलेश लोढ़ा, राज अनादकट जैस दिग्गज कलाकारों ने शो को अलविदा कह दिया है। उनकी जगह पर दूसरे कलाकारों की एंट्री तो हुई, लेकिन यूजर्स का मानना है कि अब शो में पहले जैसा चमत्कार नहीं रहा। जहां इन कलाकारों का जाना मेकर्स के लिए बड़ी बात है, वहीं फैंस का भी मानना है कि इससे शो की टीआरपी प्रभावित हुई है।

Read More: Ananya Panday Bikini Photos: बिकिनी पहन इस एक्टर संग थाईलैंड में कोजी होती दिखीं अनन्या पाण्डेय, नव्या नवेली भी रही साथ

शो की टीआरपी पर प्रिया आहूजा ने सहमति नहीं जताई। उन्होंने कहा कि क्वालिटी में गिरावट नहीं आई है। टीआरपी ऊपर नीचे होती रहती है क्योंकि आजकल लोग सीरियल के अलावा और भी बहुत कुछ देखना पसंद करते हैं। यह सब देखने वालों के नजरिये में आए बदलाव की वजह से होता है।

Read More: India news today in hindi 8 January: राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ आगाज, सीएम ने खिलाड़ियों को इनाम देने का किया ऐलान

देश की नामी मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, प्रिया आहूजा ने कहा कि टीवी पर शो देखने की बजाय लोग ओटीटी पर सहूलियत के हिसाब से शो देखना ज्यादा पसंद करते हैं। हर कोई काम से फ्री होकर अपने मन मुताबिक शो या फिल्में देखना पसंद करता है। वहीं, तारक मेहता शो के बंद होने पर उन्होंने कहा कि वह नहीं मानतीं कि सीरियल बंद होने की कगार पर है।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers