taapsee pannu 'Dobara' became the biggest flop film of the year

पब्लिक ने निकाली तापसी पन्नू की हेकड़ी, साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बनी ‘दोबारा’

पब्लिक ने निकाली तापसी पन्नू की हेकड़ी, साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म बनी 'दोबारा' : taapsee pannu 'Dobara' became the biggest flop film of the year

Edited By :  
Modified Date: December 3, 2022 / 09:54 PM IST
,
Published Date: December 3, 2022 9:54 pm IST

मुंबई । तापसी पन्नू की फिल्म दोबारा पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसे फैंस ने कुछ ज्यादा भाव नहीं दिया। तापसी की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में हिट का टैग पाने के लिए स्ट्रगल कर रही है। तापसी की ये फिल्म स्पेनिश फिल्म ‘मिराज’ का हिंदी रीमेक है।

यह भी पढ़ेंः  राजधानी में भाजयुमो का हल्ला बोल: BJYM के प्रदेश प्रभारी अनुराग सिंह गिरफ्तार, पुलिस से हुई झड़प

फिल्म ने अपने पहले दिन 72 लाख,दूसरे दिन 1.02 करोड़, तीसरे दिन 1.24 करोड़ और चौथे दिन 49 लाख की कमाई की। ताजा रिपोर्ट्स कि माने तो दोबारा को सोमवार और मंगलवार को दर्शक नहीं मिल रहे है। फिल्म की स्थिति अपने चौथे और पांचवे दिन सम्राट पृथ्वीराज और कंगना की धाकड़ जैसी हो रही है। ऐसे में दोबारा अपने बजट का आधा भी रिकवर नहीं कर पाएगी।

 

और भी है बड़ी खबरें…

 
Flowers