Taapsee Pannu New Film Gandhari

Taapsee Pannu New Film Gandhari: ‘गांधारी’ बनकर खूंखार मां का रोल निभाएंगी तापसी पन्नू, एक्शन-थ्रिलर फिल्म की पहली झलक देखें यहां

Taapsee Pannu New Film Gandhari: ‘गांधारी’ बनकर खूंखार मां का रोल निभाएंगी तापसी पन्नू, एक्शन-थ्रिलर फिल्म की पहली झलक देखें यहां

Edited By :  
Modified Date: September 10, 2024 / 02:01 PM IST
,
Published Date: September 10, 2024 2:00 pm IST

Taapsee Pannu New Film Gandhari: नई दिल्ली। बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू और लेखिका-निर्माता कनिका ढिल्लों एक नई फीचर फिल्म ‘‘गांधारी’’ के लिए फिर से साथ आ रहीं हैं। नेटफ्लिक्स ने मंगलवार को यह घोषणा की। बता दें कि इससे पहले दोनों ने ‘हसीन दिलरुबा’ (2021) और इसके बाद नौ अगस्त को रिलीज ‘सीक्वेंस’ ‘फिर आई हसीन’ पर काम किया था।

Read More: Ullu App Actress Bold Video: #Peacock vibes के साथ वेब सीरीज की इस हसीना ने शेयर किया बोल्ड लुक, वीडियो देख आहें भरने लगे फैंस 

एक बार फिर साथ नजर आएंगे तापसी और कनिका 

मनमर्जियां, हसीन दिलरुबा, रश्मि रॉकेट और फिर आई हसीन दिलरुबा के बाद तापसी पन्नू ने एक बार फिर कनिका ढिल्लों (Kanika Dhillon) के साथ हाथ मिलाया है। कनिका ने तापसी के साथ रोमांटिक और थ्रिल मूवीज में काम किया है। अब कनिका की लिखी एक्शन मूवी में तापसी का बेहद अलग अवतार देखने को मिलने वाला है। गांधारी के क्लिप में देखा जा सकता है कि बैकग्राउंड वॉइस में तापसी कहती हैं, “कहते हैं मां की दुआ हमेशा साथ चलती है, लेकिन जब उसकी बच्ची पर आती है तो काली भी वही बनती है।”

एक्शन-थ्रिलर फिल्म है गांधारी

एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि ‘गांधारी’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो मां और बच्चे के बीच के गहरे बंधन और प्रेम को दर्शाएगी। इसमें कहा गया है, ‘‘‘गांधारी’ एक दिलचस्प कहानी का वादा करती है।देवाशीष मखीजा, ढिल्लों की पटकथा ‘गांधारी’ का निर्देशन करेंगे। अभिनेत्री तापसी पन्नू ने कहा कि वह ‘गांधारी’ में एक गंभीर किरदार निभाने को लेकर उत्साहित है।

Read More: Neha Malik Hot Photo: नेहा मलिक ने फिर बढ़ाया इंटरनेट का पारा 

नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी फिल्म

तापसी पन्नू की गांधारी थिएटर्स में रिलीज नहीं होगी। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आएगी। फिल्म की रिलीज डेट और बाकी स्टार कास्ट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। बात करें तापसी के किरदार की तो वीडियो से साफ है कि फिल्म में एक मां की भूमिका निभाएंगी। कनिका ढिल्लों फिल्म का निर्माण कर रही हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो