Taali Trailer Out : रिलीज हुआ ताली का ट्रेलर, सुष्मिता सेन की दमदार एक्टिंग देख फैंस हुए खुश

Taali Trailer Out : सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी फिल्म ताली को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर लोगों को पसंद आया था

  •  
  • Publish Date - August 7, 2023 / 06:53 PM IST,
    Updated On - August 7, 2023 / 06:53 PM IST

मुंबई : Taali Trailer Out : सुष्मिता सेन इन दिनों अपनी फिल्म ताली को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म का टीजर लोगों को पसंद आया था और अब इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। इसे देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि दमदार कहानी और अपनी जानदार एक्टिंग से सुष्मिता वाकई तालियां बटोरने वाली हैं। फिल्म सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी (OTT) पर स्ट्रीम होगी।

यह भी पढ़ें : दो लड़कियों ने आपस में की शादी, अब प्रेग्नेंट हुई एक, अब सामने आई ये समस्या 

दमदार है ताली का ट्रेलर

Taali Trailer Out : ताली का ट्रेलर वैसा ही है जैसी उम्मीद थी। दमदार कहानी को शानदार तरीके से पहले पर्दे पर उतारने की कोशिश की गई है। कहानी है गणेश से गौरी बने एक लड़के की, जो समाज का वही तीसरा अंग है जिसे दरकिनार ही किया जाता रहा है। किन्नर समाज की दुख तकलीफों को पर्दे पर दिखाने और हक की लड़ाई को जीतने आ रहीं हैं सुष्मिता सेन गौरी बनकर। जेंडर इक्वैलिटी जैसे मुद्दे पर बनी ये फिल्म समाज को सोचने पर मजबूर करती है और दिखाती है उस संघर्ष को जिसके साथ ही ये लोग रोजाना जीते हैं।

यह भी पढ़ें : तिल्दा में नहीं सुन पाएं अगर पं. प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण तो यहाँ मिलेगा अवसर, जानें कहाँ सज रहा बाबा का दरबार..

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Taali Trailer Out : सुष्मिता सेन की फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली इस फिल्म को जियो सिनेमा पर देखा सकेगा। ये एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है जो आपकी सोच को बदलने का माद्दा रखती है। ऐसे में संकीर्ण मानसिकता से आजादी दिलाने वाली इस फिल्म को रिलीज करने का इससे बेहतर दिन और क्या होता। वहीं ताली के अलावा सुष्मिता इन दिनों हॉटस्टार की वेब सीरीज आर्या को लेकर काफी चर्चा में हैं। सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं जो जबरदस्त हिट रहे और अब इंतजार हो रहा है इसके तीसरे सीजन का जो जल्द ही रिलीज होने वाला है और इसमें सुष्मिता डॉन बनी हुई नजर आएंगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें