सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ हुई रिलीज, जानें कहां फ्री में देख सकते हैं आप

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' हुई रिलीज, जानें कहां फ्री में देख सकते हैं आप

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 12:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

मुंबई। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत बाद से ही उनकी आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का उनके हर फैन को बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में अब उनका सब्र खत्म हो गया है। बता दें कि सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा ओटीटी प्लेटफॉर्म Disney+ Hotstar पर रिलीज हो गई है। सुशांत के लिए फैंस की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस फिल्म को फ्री कर दिया है। अब सभी लोग इस फिल्म को फ्री में ही देख सकेंगे।

Read More: क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बिपाशा बसु की तस्वीरें हो रही वायरल, फैंस ने पूछे सवाल

सुशांत की फिल्म को कई सेलेब्स ने भी प्रमोट किया है। फिल्म को डायरेक्ट किया है मुकेश छाबड़ा ने। सुशांत की फिल्म की को-स्टार संजना सांघी और डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी फिल्म से जुड़ी यादें लगातार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं।’दिल बेचारा’ साल 2014 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन आर स्टार्स’ का रीमेक है। ‘द फॉल्ट इन आर स्टार्स’ मूवी जॉन ग्रीन की किताब पर आधारित थी। फिल्म के कई गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं। फिल्म के ट्रेलर ने रिलीज के साथ ही नया रिकॉर्ड बनाया था।

Read More: तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम पर शेयर की नहाते हुए तस्वीर, सोशल मीडि…

सोशल मीडिया पर फैंस का कहना है कि आज सभी की आंखों में आंसू आने वाले हैं। लोग कह रहे हैं कि काश सुशांत इस प्यार को देखने लिए हम सभी के बीच होते। फिल्म के डायरेक्टर मुकेश ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, ‘हम इसे आप सभी के लिए और स्पेशल बनाना चाहते हैं, तो इस डेट और टाइम को लॉक कर लीजिए। चलिए सब इसे साथ देखते हैं। एक ही वक्त पर, अलग-अलग जगहों से, एक ऑडियंस बनकर। ये सुशांत के लिए है’।

Read More: अमिताभ बच्चन ने कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाए जाने की खबर को बताया फेक…