सुशांत सिंह राजपूत मामलाः एनसीबी ने सुशांत के दोस्त व सहायक फिल्म निर्देशक को लिया हिरासत में

सुशांत सिंह राजपूत मामलाः एनसीबी ने सुशांत के दोस्त व सहायक फिल्म निर्देशक को लिया हिरासत में

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 06:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

मुंबई, दो फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में सहायक फिल्म निर्देशक ऋषिकेश पवार को मंगलवार को हिरासत में ले लिया। अधिकारियों ने बताया कि एनसीबी के दफ्तर में पवार से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिवंगत अभिनेता के दोस्त पवार का नाम मामले में पहले गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों से की गई पूछताछ में सामने आया है।

read more: जावेद अख्तर की शिकायत पर अदालत ने कंगना रनौत को जारी किया समन, जानें क्या है …

अधिकारी ने बताया, ‘ पवार को एनसीबी की मुंबई जोनल टीम ने हिरासत में लिया है। इससे पहले उन्हें अलग-अलग समन जारी किए गए थे।’ अधिकारी ने बताया कि एनसीबी ने पवार के घर पर छापा मारा था और कुछ गैजेट (उपकरण) जब्त किए थे। राजपूत पिछले साल 14 जून को बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में मृत मिले थे।

read more: अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने किया बेटी का नामकरण, नहीं सुना होगा…

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) राजपूत की मौत की छानबीन कर रही है जबकि एनसीबी मामले से संबंधित मादक पदार्थ कोण की तहकीकात कर रही है।