Publish Date - February 18, 2025 / 03:23 PM IST,
Updated On - February 18, 2025 / 03:28 PM IST
Ad
India's Got Latent Controversy/ Ranveer Allahbadia X Handle
HIGHLIGHTS
यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत अन्य लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ते जा रही है।
आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की।
अदालत ने साफ कहा कि जो टिप्पणी उन्होंने की है, उसे अश्लीलता नहीं कहा जाएगा तो फिर और क्या कहा जाएगा?
नई दिल्ली:India’s Got Latent Controversy: ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत अन्य लोगों की मुश्किलें लगातार बढ़ते जा रही है। आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कड़ी टिप्पणी की। अदालत ने साफ कहा कि जो टिप्पणी उन्होंने की है, उसे अश्लीलता नहीं कहा जाएगा तो फिर और क्या कहा जाएगा? सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि उनकी टिप्पणी से जाहिर होता है कि उनके दिमाग में जो गंदगी है, वह इस कार्यक्रम के जरिए बाहर आई है।
मंगलवार, 18 फरवरी को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक तो लगा दी, लेकिन उन्हें कई सख्त शर्तों का पालन करने का निर्देश दिया गया।
India’s Got Latent Controversy: अदालत ने कहा कि रणवीर इलाहाबादिया को अपना पासपोर्ट पुलिस स्टेशन में जमा करना होगा। इसके अलावा, जब भी पुलिस उनसे पूछताछ के लिए बुलाएगी, तो उन्हें हाजिर होना पड़ेगा। बता दें, रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ मुंबई और गुवाहाटी में एफआईआर दर्ज हैं। सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी के बाद रणवीर इलाहाबादिया और उनके प्रशंसकों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।