Vijay Deverakonda Viral Video

Vijay Deverakonda Viral Video : चलते-चलते सीढ़ियों से गिरे सुपरस्टार विजय देवरकोंडा, आई गंभीर चोट, वायरल हुआ वीडियो

Vijay Deverakonda Viral Video : सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद विजय

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 03:46 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 3:46 pm IST

मुंबई : Vijay Deverakonda Viral Video : सुपरस्टार विजय देवरकोंडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद विजय के फैंस भी हैरान हो गए। दरअसल, एक्टर विजय देवरकोंडा के साथ एक भयानक हादसा हुआ है। ये हादसा पैपराजी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। एक्टर को पब्लिक में न सिर्फ शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा बल्कि वो चोटिल भी हो गए।

यह भी पढ़ें : Cement and saria rate: बढ़ गए सरिया और सीमेंट के दाम?.. आज के तारीख में मकान बनवाना कितना महंगा? जानें बिल्डिंग मटेरियल की कीमत

विजय देवरकोंडा का वीडियो हो रहा वायरल

Vijay Deverakonda Viral Video :  दरअसल, अब इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पैपराजी कुछ सेलेब्स को कैप्चर कर रहे हैं, लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हो गया जो किसी ने सोचा भी नहीं था। विजय देवरकोंडा पीछे से आ रहे थे और उनके साथ एक एक्सीडेंट हो गया और सभी लोग बस देखते रह गए। एक्टर के चेहरे की हवाइयां उड़ गईं और कुछ देर के लिए वो जमीन से उठ भी नहीं पाए।

विजय देवरकोंडा गिरे सीढ़ियों से

Vijay Deverakonda Viral Video :  आपको बता दें, जब मीडिया बाकि सेलेब्स को कैप्चर कर रही थी तो पीछे से विजय देवरकोंडा कुछ लोगों के साथ सीढ़ियों से उतर रहे थे। अचानक एक्टर का पांव फिसला और वो धड़ाम करके फिसल गए। कई सीढ़ियों से विजय देवरकोंडा को गिरते हुए देखा जा सकता है और इस दौरान गिरने की जो आवाज आ रही है, वो आपके भी दिलों की धड़कने बढ़ा देगी। सूट-बूट पहने हुए और सिर पर टोपी लगाए हुए विजय देवरकोंडा के साथ ये हादसा हो गया। एक्टर को देखकर ऐसा लग रहा है जैसे उन्हें काफी चोट आई है क्योंकि उनसे उठा नहीं जा रहा था।

यह भी पढ़ें : Maruti Dzire Facelift 2024 : लॉन्च से पहले ही लीक हुई नई Dzire की डिटेल, इंटीरियर से लेकर इंजन तक की पूरी जानकारी जानें यहां 

पैपराजी के कैमरे में कैद हुआ विजय देवरकोंडा का वीडियो

Vijay Deverakonda Viral Video :  पास खड़े लोगों ने एक्टर को उठाने में मदद की और फिर वो चले लगे। जैसे ही विजय खड़े हुए उनकी नजर इसी चीज पर थी कि कहीं कोई उनका वीडियो तो नहीं बना रहा। आपको बता दें, वहां मौजूद लोगों ने पैपराजी को विजय देवरकोंडा के गिरने का वीडियो बनाने से काफी रोका लेकिन वो नहीं माने। उन्होंने न सिर्फ ये इम्बैरेसिंग वीडियो बनाया बल्कि इसे पोस्ट भी कर दिया। अब विजय देवरकोंडा को यूं गिरते देख उनके फैंस को टेंशन हो गई है कि वो ठीक तो हैं?

Vijay Deverakonda fell from the stairs
byu/Glad-Ad5911 inBollyBlindsNGossip

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers