मुंबई । Ajith Kumar Father Dies सुपरस्टार अजीत कुमार के पिता पी. सुब्रमण्यम का निधन हो गया। वे बढ़ती उम्र के कारण शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे थे। उनके निधन से साउथ में शोक की लहर व्यापत है। अजीत कुमार के पिता केरल से ताल्लुक रखते थे। पी. सुब्रमण्यम अपने पीछे अपना लंबा चौड़ा परिवार छोड़ गए। अजीत कुमार और उनके पिता को अक्सर कई मौके पर साथ में देखा गया। बाप बेटे की जोड़ी देखने लायक थी।
यह भी पढ़े : आज बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, कांग्रेस ने उठाया सवाल…
Ajith Kumar Father Dies अजीत कुमार जहां फिल्मी दुनिया से हैं, वहीं उनके भाई अनूप कुमार एक इन्वेस्टर हैं और अनिल कुमार IIT मद्रास से ग्रेजुएट एंटरप्रेन्योर हैं। अजीत कुमार संग दुख की इस घड़ी में फैंस के साथ ही साउथ की पूरी फिल्म इंडस्ट्री खड़ी है। उनके घर पर सुबह से ही मिलने वालों का तांता लगा हुआ है, जिसके मद्देनजर पुलिस ने अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं।
Heartfelt condolences to Ajith sir & Family…..
https://t.co/EzKhcdD3js — karthik subbaraj (@karthiksubbaraj) March 24, 2023
यह भी पढ़े : सूर्य की तरह चमकेगा इन तीन राशियों का भाग्य, जल्द हो जाएंगे मालामाल…