रायपुर: Sunny Leone on Mahtari Vandan Yojana छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव सरकार की महत्वकांक्षी ‘महतारी वंदन योजना’ को लेकर पिछले 24 घंटे से सियासी गलियारे में बवाल मचा हुआ है। मामला बस्तर से निकलकर अब देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंच गया है। दरअसल महतारी वंदन योजना के तहत सनी लियोनी पति जॉनी सिंस को हर महीने पैसे ट्रांसफर किए जा रहे हैं। इसकी जानकारी सामने आते ही हड़कंप मच गया है। वहीं, अब इस मामले को लेकर सनी लियोनी की प्रतिक्रिया सामने आई है। सनी लियोन ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस मामले में रिएक्शन दिया है।
Sunny Leone on Mahtari Vandan Yojana सनी लियोन ने कहा है कि ‘छग में धोखाधड़ी की घटना के बारे में जानकारी दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरे नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल किया गया है। महिलाओं के लिए बनाई गई योजना का दुरूपयोग हुआ। मैं इस कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं।’ इस मामले में सनी लियोन ने जांच में पूरे सहयोग की बात कही है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर सनी लियोन ने लिखा है कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे नाम और पहचान को लेकर एक फर्जीवाड़े की घटना छत्तीसगढ़ में घटी है।
बता दें कि सनी लियोन को भी छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना के तहत हर माह एक हजार रुपए मिल रहा है। ये कारनामा हुआ है बस्तर जिले में, जहां के ताल्लूर गांव में महतारी वंदन योजना के तहत सनी लियोन पति जानी सिंस के नाम से हर माह 1000 रुपए की राशि निकाली जा रही है। चूंकि सनी लियोनी और जानी सिंस का वास्ता पोर्न फिल्म इंडस्ट्रीज से रहा है लिहाजा इस खबर को वायरल होते देर नहीं लगी। इस बात की बकायदा लिखित सूचना पोर्टल के जरिए सनी लियोन को दी जा रही है। आपको महतारी वंदन योजना की राशि रुपए 1000 रु खाता क्रमांकXXXXX76531 में अंतरित की गई। मार्च 2024 से लगातार दस माह तक हर माह 1 हजार रुपए खाते में ट्रांसफर होते रहे। हैरानी की बात ये है कि इस भुगतान का बकायदा आंगनबाड़ी और सुपरवाइजर की ओर से सत्यापन भी किया गया। इस गोलमाल की खबर वायरल हुई तो सियासी बवाल मचना लाजिमी था।
सनी लियोनी ने इंस्टाग्राम में लगाई स्टोरी..महतारी वंदन योजना को लेकर लिखा-‘जहां मेरी पहचान का गलत इस्तेमाल किया गया है’#महतारी_वंदन_योजना | @SunnyLeone | #SunnyLeone
— IBC24 News (@IBC24News) December 24, 2024
महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़ सरकार की एक पहल है, जो महिलाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए बनाई गई है। इसके तहत महिला लाभार्थियों को हर महीने एक निर्धारित राशि दी जाती है, ताकि उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके।
सनी लियोनी का नाम छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले के ताल्लूर गांव में महतारी वंदन योजना के तहत फर्जी तरीके से जोड़ा गया। यहां सनी लियोनी और उनके पति जॉनी सिंस के नाम पर हर महीने एक हजार रुपए ट्रांसफर किए जा रहे थे। इस मामले का खुलासा होते ही विवाद शुरू हो गया।
सनी लियोनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि उनके नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल किया गया है, और यह महिलाओं के लिए बनाई गई योजना का दुरुपयोग है। सनी लियोनी ने जांच में पूरा सहयोग देने की बात भी कही है।
यह धोखाधड़ी तब हुई जब सनी लियोनी और उनके पति जॉनी सिंस के नाम से महतारी वंदन योजना के तहत फर्जी तरीके से पैसे ट्रांसफर किए गए। आंगनवाड़ी और सुपरवाइजर द्वारा इस भुगतान का सत्यापन भी किया गया था, हालांकि यह सत्यापन गलत था।
महतारी वंदन योजना के इस फर्जीवाड़े के सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल मच गया है। विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर सरकार पर हमला बोला है और इसे भ्रष्टाचार और सरकारी नीतियों के दुरुपयोग का उदाहरण बताया है।
सनी लियोनी की पहचान का इस तरह से गलत इस्तेमाल करना एक गंभीर मामला है। यह न केवल व्यक्तिगत नुकसान है, बल्कि सार्वजनिक योजनाओं के प्रति लोगों का विश्वास भी तोड़ता है। सनी लियोनी ने इस मामले में जांच की मांग की है और पूरी स्थिति की सफाई देने की बात की है।
Follow us on your favorite platform: