मुंबई : Sunny Deol dance video : बॉलीवुड के सुपरस्टार सनी देओल के बेटे करण की शादी के कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। देओल परिवार के सभी सुपरस्टार करण की शादी में अलग-अलग अंदाज में दिखे। लेकिन करण देओल की शादी के कार्यक्रम में सबसे ज्यादा चर्चा उनके पिता सनी देओल की हो रही है। करण देओल की संगीत सेरेमनी से सनी देओल का एक वीडियो बीती रात से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सनी देओल वीडियो में तारा सिंह का लुक लिए दिखाई दे रहे हैं और गदर के गाने पर खूब जमकर थिरक रहे हैं। सनी देओल का बेटे की संगीत सेरेमनी में ‘तारा सिंह’ के अवतार में नजर आना नेटीजन्स को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है, ऐसे में लोग जमकर एक्टर को ट्रोल कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मध्यप्रदेश में भी दिखा तूफान बिपरजॉय का असर, राजधानी समेत इन जिलों में हो सकती है बारिश
Sunny Deol dance video : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल ने बेटे की संगीत सेरेमनी में जमकर ठुमके लगाकर रौनक जमाई है। सनी देओल का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। वीडियो में सनी देओल स्टेज पर सिर पर पगड़ी, ढीला पीला कुर्ता और ब्राउन कोट पहने एकदम तारा सिंह के अवतार में नजर आ रहे हैं। सनी देओल अपनी फैमिली के साथ गदर के गाने ‘मैं निकला गड्डी लेकर…’ पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
Sunny Deol dance video : सनी देओल का बेटे करण देओल के संगीत सेरेमनी में ‘तारा सिंह’ बनकर पहुंचना सोशल मीडिया पर लोगों को बिल्कुल रास नहीं आ रहा है। वहीं अब गदर के गाने पर सनी देओल के डांस करने के वीडियो ने लोगों को कमेंटबाजी करने का मौका दे दिया है। एक यूजर ने सनी देओल को ट्रोल करते हुए लिखा- भाईसाहब ये अपने बेटे की शादी में भी गदर 2 की प्रमोशन कर रहे। दूसरे ने लिखा- शादी भी करवा दी मूवी प्रमोट करने के चक्कर में वाह पाजी वाह, तो वहीं तीसरे लिखा- कम से कम प्रमोशन के लिए शादी को इस्तेमाल मत करो।
Bigg Boss 18 Day 93 Episode : अविनाश, विवियन के…
10 hours agoghkkpm written update 6 jan 2025 : गुम है किसी…
13 hours ago